{"_id":"6967ed8d80dd07314b07c188","slug":"dogs-take-over-the-streets-people-in-panic-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-131175-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सड़काें पर कुत्तों का कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सड़काें पर कुत्तों का कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के मामले में सख्त टिप्पणी की है। इसके बावजूद बुधवार को भी शहर में कई सार्वजनिक स्थानों पर कुत्ते दिखाई दिए। वहीं जिम्मेदार विभाग कुत्तों को पकड़ने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
बुधवार को मोहल्ला चमन सराय में सड़क पर कुत्ते घूमते दिखाई दिए। इन कुत्तों के पास से ही लोग वाहनों से और पैदल गुजरते दिखाई दिए। बल्ले की पुलिया मार्ग पर कई कुत्ते दिखे। जबकि लोगों का भी इसी मार्ग से आना जाना रहता है। मोहल्ला दीपा सराय में आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के रास्ते पर कई कुत्ते नजर आए।
सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में भी कुत्तों का झुंड दिखाई दिया। मोहल्ला खग्गू सराय में जगह-जगह कुत्ते बैठे दिखे। इन सभी इलाके में बच्चे भी दिखाई दिए। हालांकि अभी शहर में पालिका की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। यही स्थिति ग्रामीण इलाके की दिखाई दे रही है। पंचायतीराज विभाग और पशु पालन विभाग की जिम्मेदारी है कि वह आवारा कुत्तों को पकड़कर लोगों से दूर करें। जिससे बच्चों के लिए खतरा खत्म हो सके।
00000
पौटा गांव में नहीं पकड़े जा सके कुत्ते, दहशत बरकरार
संभल। गांव पौटा में बुधवार को कार्यवाहक डीपीआरओ चेतेंद्र पाल सिंह पहुंचे। इसके अलावा डिप्टी सीवीओ डॉ. वीबी सिंह भी पहुंचे। हालात का जायजा लिया लेकिन खूंखार कुत्तों को नहीं पकड़ा गया। बीते रविवार को खूंखार कुत्तों ने 9 वर्षीय रिया गौतम को नोच नोचकर मार डाला था। गांव पौटा के प्रधान के पति उमेश सागर ने बताया कि पशु पालन और विकास विभाग के अधिकारी गांव में आए थे। जायजा लिया लेकिन कुत्तों को नहीं पकड़ा जा सका। हालांकि, कुत्तों को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन वह पास नहीं आए। लोगों को देखकर भाग निकले। वहीं, डिप्टी सीवीओ डॉ.वीबी सिंह ने बताया कि पौटा गांव में मॉनिटरिंग की जा रही है। संवाद
Trending Videos
बुधवार को मोहल्ला चमन सराय में सड़क पर कुत्ते घूमते दिखाई दिए। इन कुत्तों के पास से ही लोग वाहनों से और पैदल गुजरते दिखाई दिए। बल्ले की पुलिया मार्ग पर कई कुत्ते दिखे। जबकि लोगों का भी इसी मार्ग से आना जाना रहता है। मोहल्ला दीपा सराय में आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के रास्ते पर कई कुत्ते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में भी कुत्तों का झुंड दिखाई दिया। मोहल्ला खग्गू सराय में जगह-जगह कुत्ते बैठे दिखे। इन सभी इलाके में बच्चे भी दिखाई दिए। हालांकि अभी शहर में पालिका की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। यही स्थिति ग्रामीण इलाके की दिखाई दे रही है। पंचायतीराज विभाग और पशु पालन विभाग की जिम्मेदारी है कि वह आवारा कुत्तों को पकड़कर लोगों से दूर करें। जिससे बच्चों के लिए खतरा खत्म हो सके।
00000
पौटा गांव में नहीं पकड़े जा सके कुत्ते, दहशत बरकरार
संभल। गांव पौटा में बुधवार को कार्यवाहक डीपीआरओ चेतेंद्र पाल सिंह पहुंचे। इसके अलावा डिप्टी सीवीओ डॉ. वीबी सिंह भी पहुंचे। हालात का जायजा लिया लेकिन खूंखार कुत्तों को नहीं पकड़ा गया। बीते रविवार को खूंखार कुत्तों ने 9 वर्षीय रिया गौतम को नोच नोचकर मार डाला था। गांव पौटा के प्रधान के पति उमेश सागर ने बताया कि पशु पालन और विकास विभाग के अधिकारी गांव में आए थे। जायजा लिया लेकिन कुत्तों को नहीं पकड़ा जा सका। हालांकि, कुत्तों को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन वह पास नहीं आए। लोगों को देखकर भाग निकले। वहीं, डिप्टी सीवीओ डॉ.वीबी सिंह ने बताया कि पौटा गांव में मॉनिटरिंग की जा रही है। संवाद
