{"_id":"697662a238dcdd1734064e17","slug":"hindu-conference-echoes-message-of-cultural-unity-sambhal-news-c-204-1-chn1001-126361-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: हिंदू सम्मेलन से गूंजा सांस्कृतिक एकता का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: हिंदू सम्मेलन से गूंजा सांस्कृतिक एकता का संदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। कैथल गेट के बैंक्वेट हॉल में रविवार को हिंदू सम्मेलन का भव्य रूप से आयोजन किया गया। सम्मेलन में समाज, संस्कृति, पर्यावरण और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।
रविवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी प्रेमानंद महाराज रहे। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सम्मेलन की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदू सम्मेलन वर्तमान समय में हिंदू संस्कृति को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ अपनी शाखाओं और सहयोगी संगठनों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर सेवा कार्य करता है।
संघ से संचालित विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में सेवा भावना स्वतः विकसित होती है। उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति को पहचानने और ईश्वर में आस्था बनाए रखने का आह्वान किया। अध्यक्षता मौसम गुप्ता और संचालन कवि सौरभ कान्त शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक शरद, प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप, ओमप्रकाश अग्रवाल गोगी, फूलप्रकाश वार्ष्णेय, अंकित जैन, गिरीश रतन, शुभम अग्रवाल, कौशल किशोर, शिखर अग्रवाल, शीनू गुप्ता, मनोज दिवाकर, राजकुमार ठाकरे, प्रतिभा चौधरी आदि मौजूद रही।
Trending Videos
रविवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी प्रेमानंद महाराज रहे। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सम्मेलन की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदू सम्मेलन वर्तमान समय में हिंदू संस्कृति को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ अपनी शाखाओं और सहयोगी संगठनों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर सेवा कार्य करता है।
संघ से संचालित विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में सेवा भावना स्वतः विकसित होती है। उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति को पहचानने और ईश्वर में आस्था बनाए रखने का आह्वान किया। अध्यक्षता मौसम गुप्ता और संचालन कवि सौरभ कान्त शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक शरद, प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप, ओमप्रकाश अग्रवाल गोगी, फूलप्रकाश वार्ष्णेय, अंकित जैन, गिरीश रतन, शुभम अग्रवाल, कौशल किशोर, शिखर अग्रवाल, शीनू गुप्ता, मनोज दिवाकर, राजकुमार ठाकरे, प्रतिभा चौधरी आदि मौजूद रही।
