सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Padyatra did not take place Sambhal: Mahant Rishiraj Giri said –wait for 2026, altercation with police

संभल में नहीं निकली पदयात्रा: पुलिस से नोकझोंक, जबरन बैरियर हटाए, महंत ऋषिराज गिरि बोले- 2026 का इंतजार करेंगे

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 09:04 PM IST
सार

संभल में प्रस्तावित पदयात्रा को निरस्त कर दिया गया। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कई जगहों पर बैरियर लगाए गए थे। इस पर कई लोगों की पुलिस से बहस भी हुई। 

विज्ञापन
Padyatra did not take place Sambhal: Mahant Rishiraj Giri said –wait for 2026, altercation with police
संभल में पदयात्रा के लिए जुटे लोग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संभल के कैलादेवी मंदिर से जामा मस्जिद तक निकलने वाली पदयात्रा को पुलिस ने निकलने नहीं दिया। कैलादेवी मंदिर के आसपास ही रोके रखा। पुलिस के अधिकारियों ने धारा 163 का हवाला देते हुए रोका और शांति बनाए रखने की अपील की। यह पदयात्रा कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी के आह्वान पर निकाली जानी थी।

Trending Videos


जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा एक वर्ष पहले किया गया था। दावे को एक वर्ष पूर्ण होने के चलते यह पदयात्रा निकालने की योजना तैयार की थी। पदयात्रा के माध्यम से ही जामा मस्जिद की परिक्रमा करने का एलान था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस एलान के बाद ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी सतर्क हो गए थे और फोर्स को निगरानी के लिए लगाया गया था। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अनुरोध पर पदयात्रा को स्थगित करने की भी घोषणा की गई। कैलादेवी मंदिर की परिक्रमा कर समापन किया गया।

बुधवार की सुबह करीब 10 बजे से कैलादेवी मंदिर से पदयात्रा निकालने का एलान किया गया था। इसमें सनातनियों को एकजुट करने और हरिहर मंदिर का दावा पेश किए हुए एक वर्ष पूरा होने पर परिक्रमा करने की अपील थी। इस जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सतर्क हो गए थे।

एसपी ने संभल शहर में चौकसी बढ़ाने और जामा मस्जिद इलाके को छावनी में तब्दील करा दिया था। ड्रोन से निगरानी कराई गई। वहीं, दूसरी आरे कैलादेवी मंदिर के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर फोर्स तैनात हो गई थी।

पदयात्रा निकलनी शुरू हुई तो पुलिस ने महंत व उनके साथ चल रहे संतों व अन्य लोगों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। जगह-जगह पुलिस की बहस भी हुई लेकिन पुलिस ने धारा 163 का हवाला देते हुए भीड़ आगे नहीं दी।

दोपहर करीब ढाई बजे महंत ने पदयात्रा स्थगित करने की घोषणा कर दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने सवा किलोमीटर कैलादेवी मंदिर की परिक्रमा करके इसका समापन किया।

Padyatra did not take place Sambhal: Mahant Rishiraj Giri said –wait for 2026, altercation with police
संभल में पदयात्रा के लिए जुटे लोग और निगरानी करती पुलिस - फोटो : संवाद

इंस्पेक्टर से बहस के बाद पुलिस ने हटाए बैरियर 
संभल में पदयात्रा करने की पूरी तैयारी थी, लेकिन ऐन वक्त पर इसे स्थगित कर दिया गया। पदयात्रा में लोग शामिल नहीं हो सकें इसके लिए पुलिस ने बैरियर लगाए थे। जब यह जानकारी महंत ऋषिराज गिरि को हुई तो वह भड़क गए। इसके बाद उनकी बैरियर पर मौजूद इंस्पेक्टर अनुज तोमर से बहस हो गई। इसके बाद बैरियर हटाए गए। 

Padyatra did not take place Sambhal: Mahant Rishiraj Giri said –wait for 2026, altercation with police
संभल में पदयात्रा के लिए जुटे लोग - फोटो : संवाद

जामा मस्जिद के आसपास कड़ी रही सुरक्षा
संभल में पदयात्रा के एलान के बाद जिले के साथ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर था। सत्यव्रत चौकी में तहसीलदार कुमार सिंह ने मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखी। वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने ड्रोन से निगरानी बनाए रखी। 

Padyatra did not take place Sambhal: Mahant Rishiraj Giri said –wait for 2026, altercation with police
निगरानी करती पुलिस - फोटो : संवाद
चौकन्ने दुकानदार अपने-अपने कामों में रहे मशगूल
शहर में पदयात्रा को लेकर चर्चाओं का बाजार भले ही तेज था लेकिन इससे चौकन्ने दुकानदार अपने कामों में भी मशगूल दिखाई दिए। जामा मस्जिद के आसपास हर दिन की तरह बाजार खुला था। हालांकि, भीड़-भाड़ कम थी लेकिन सामान्य दिनों की तरह लोग खरीदारी करने पहुंचे थे।  

Padyatra did not take place Sambhal: Mahant Rishiraj Giri said –wait for 2026, altercation with police
संभल में निगरानी करती पुलिस - फोटो : संवाद

2026 का इंतजार करेंगे: महंत
शासन-प्रशासन ने हमसे एक वर्ष का समय मांगा है, इसलिए पदयात्रा को स्थगित किया गया। हम अब 19 नवंबर 2026 का इंतजार करेंगे। यह कहना है कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी का। उन्होंने पदयात्रा स्थगित करने के बाद मंच से लोगों को संबोधित किया। महंत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो छह दिसंबर को दोहराएंगे।

आगे कहा कि मां कैलादेवी धाम को हरिहर मंदिर का स्वरुप मानकर सवा किलोमीटर की परिक्रमा की गई है। वहीं, दूसरी ओर डीएम ने भी महंत से फोन पर बातचीत की। महंत ने फोन को हैंडफ्री कर माइक पर लगा दिया। इसमें डीएम ने शांति बनाए रखने और पदयात्रा को स्थगित करने का अनुरोध किया। इसके बाद ही पदयात्रा स्थगित किए जाने की घोषणा की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed