{"_id":"691e2671f6a145afae0d9fc2","slug":"130-lakh-consumers-can-avail-the-benefit-of-electricity-bill-relief-scheme-sambhal-news-c-204-1-chn1003-124578-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बिजली बिल राहत योजना का 1.30 \nलाख उपभोक्ता ले सकते हैं लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बिजली बिल राहत योजना का 1.30 लाख उपभोक्ता ले सकते हैं लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी (संभल)। पहली बार बिजली बिल बकायेदारों सरचार्ज पूरा माफ होगा। बिल के मूलधन में अधिकतम 25 फीसदी छूट मिलेगी। इसके लिए एक दिसंबर से पंजीयन करना होगा। इस योजना से जिले के लगभग 130044 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इसके लिए संभल, चंदौसी व बबराला विद्युत वितरण खंडों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
विद्युत वितरण खंड संभल में 42520 और खंड चंदौसी में 508302 व खंड बबराला पर 36690 उपभोक्ताओं पर बकाया है। तीनों खंडों में मिलाकर 130044 उपभोक्ताओं पर 27233.51 करोड़ की धनराशि बकाया है। इसकी वसूली के लिए ऊर्जा विभाग ने बिजली बिल राहत योजना शुरू की है।
इसके लिए तीन चरण में पंजीयन होगा। पहला चरण एक से 31 दिसंबर 2025, दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 व तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस योजना के तहत एकमुश्त भुगतान पर मूल बिल में 25 फीसदी तक की छूट, किस्तें में भी भुगतान की सुविधा होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन या रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। उपभोक्ता बिजली विभाग की वेबसाइट यूपीपीसीएल डॉट ओआरजी, विभागीय कार्यालय, जनसेवा केंद्र पर पंजीयन कर सकते हैं। मीटर रीडर या विभागीय कैश काउंटर पर भी पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के समय दो हजार रुपये जमा करने होंगे।
Trending Videos
विद्युत वितरण खंड संभल में 42520 और खंड चंदौसी में 508302 व खंड बबराला पर 36690 उपभोक्ताओं पर बकाया है। तीनों खंडों में मिलाकर 130044 उपभोक्ताओं पर 27233.51 करोड़ की धनराशि बकाया है। इसकी वसूली के लिए ऊर्जा विभाग ने बिजली बिल राहत योजना शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए तीन चरण में पंजीयन होगा। पहला चरण एक से 31 दिसंबर 2025, दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 व तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस योजना के तहत एकमुश्त भुगतान पर मूल बिल में 25 फीसदी तक की छूट, किस्तें में भी भुगतान की सुविधा होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन या रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। उपभोक्ता बिजली विभाग की वेबसाइट यूपीपीसीएल डॉट ओआरजी, विभागीय कार्यालय, जनसेवा केंद्र पर पंजीयन कर सकते हैं। मीटर रीडर या विभागीय कैश काउंटर पर भी पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के समय दो हजार रुपये जमा करने होंगे।