{"_id":"691e25a05c7bba8ee30b2bf4","slug":"alleging-irregularities-in-the-purchase-of-millet-and-paddy-bhakiyu-staged-a-sit-in-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-129195-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बाजरा-धान खरीद में अनियमितता का आरोप लगा भाकियू ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बाजरा-धान खरीद में अनियमितता का आरोप लगा भाकियू ने दिया धरना
विज्ञापन
विज्ञापन
बहजोई(संभल)। सरकारी क्रय केंद्रों पर बाजरा व धान खरीद में अनियमितता के मुद्दों को लेकर बुधवार को भाकियू अराजनैतिक ने डीएफएमओ दफ्तर पर धरना दिया। डीएफएमओ ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि जिला कार्यकारिणी की ओर से बीते दिनों बाजरा खरीद में अनियमितता को लेकर ज्ञापन दिया था, जिसमें 19 नवंबर तक समस्याओं का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है।
कहा कि धान और बाजरा खरीद में असरदार व माफिया की तौल की जा रही है। किसान सरकारी खरीद से कोसों दूर है। क्रय केंद्रों पर किसानों को कभी बारदाने का अभाव तो कभी बिजली न आने का हवाला देकर तौल नहीं की जा रही है। कभी तो श्रमिकों की कमी बता दी जाती है। इससे किसानों को दिक्कत होती है। धान खरीद के आवेदनों को लेकर तहसील व एसडीएम स्तर तक सत्यापन के लिए लंबे समय तक इंतजार कराया जाता है।
युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश सिंह व जिला महासचिव शिशुपाल सिंह यादव ने भी विचार रखे। इस बीच डीएफएमओ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों की समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही। इस बीच नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय समेत ब्लाक अध्यक्ष पंवासा शंकर सिंह आर्य, शिशुपाल सिंह, दिनेश, गुलफाम सिंह, सत्यवीर सिंह यादव व विपिन यादव समेत केपी राणा आदि रहे।
Trending Videos
कहा कि धान और बाजरा खरीद में असरदार व माफिया की तौल की जा रही है। किसान सरकारी खरीद से कोसों दूर है। क्रय केंद्रों पर किसानों को कभी बारदाने का अभाव तो कभी बिजली न आने का हवाला देकर तौल नहीं की जा रही है। कभी तो श्रमिकों की कमी बता दी जाती है। इससे किसानों को दिक्कत होती है। धान खरीद के आवेदनों को लेकर तहसील व एसडीएम स्तर तक सत्यापन के लिए लंबे समय तक इंतजार कराया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश सिंह व जिला महासचिव शिशुपाल सिंह यादव ने भी विचार रखे। इस बीच डीएफएमओ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों की समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही। इस बीच नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय समेत ब्लाक अध्यक्ष पंवासा शंकर सिंह आर्य, शिशुपाल सिंह, दिनेश, गुलफाम सिंह, सत्यवीर सिंह यादव व विपिन यादव समेत केपी राणा आदि रहे।