{"_id":"63c30c8f68c1d06589621672","slug":"revenue-employees-did-not-reach-kotwali-s-police-station-day-argued-for-being-engaged-in-vip-duty-sambhal-news-mbd4535477129-2023-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: कोतवाली के थाना दिवस में राजस्व कर्मचारी नहीं पहुंचे, वीआईपी ड्यूटी में लगे होने का दिया तर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: कोतवाली के थाना दिवस में राजस्व कर्मचारी नहीं पहुंचे, वीआईपी ड्यूटी में लगे होने का दिया तर्क
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। कोतवाली संभल में शनिवार को थाना दिवस औपचारिक रहा। पुलिस कर्मी तो कोतवाली में थे लेकिन अन्य किसी विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा। राजस्व विभाग के कर्मचारी वीआईपी ड्यूटी का हवाला देकर नहीं पहुंचे।
शिकायत लेकर पहुंची चौधरी सराय की निवासी कामनी को बैरंग लौटना पड़ा। बताया कि हल्लूसराय में भूमि संबंधी समस्या है। 20 दिन में दो बार शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हो सका है।
असमोली में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी और सीओ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। रामनगर गांव के निवासी रामलाल पुत्र जालम सिंह ने सात बीघा जमीन खरीदी थी। युनुस से जमीन ली थी लेकिन उसका भाई युसुफ और बहन आसिया आपत्ति लगा रही हैं। जिस कारण दाखिल खारिज नहीं हो रहा है। यह समस्या उप जिलाधिकारी के सामने आई तो इसका निपटारा किया गया है। एसडीएम ने बताया कि समस्या का समाधान कराया गया है। बाकी उनका मुकदमा चल रहा है। उसका निपटारा जैसे होगा उसके अनुरुप कार्रवाई करा दी जाएगी।
उधर, हयातनगर थाने में नसीरपुर का निवासी मोबीन पहुंचा। उसने कहा कि डेढ़ साल से गांव में जलभराव को लेकर शिकायत कर रहा हूं पर मेरी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। थाना दिवस में भी शिकायत का समाधान नहीं हो पाया। थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि गांव में नाला बनना है। पवांसा ब्लॉक क्षेत्र का यह गांव है। संबंधित अधिकारी को शिकायत कर दी गई है। अन्य थानों में भी फरियादियों की संख्या कम ही रही।
Trending Videos
शिकायत लेकर पहुंची चौधरी सराय की निवासी कामनी को बैरंग लौटना पड़ा। बताया कि हल्लूसराय में भूमि संबंधी समस्या है। 20 दिन में दो बार शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
असमोली में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी और सीओ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। रामनगर गांव के निवासी रामलाल पुत्र जालम सिंह ने सात बीघा जमीन खरीदी थी। युनुस से जमीन ली थी लेकिन उसका भाई युसुफ और बहन आसिया आपत्ति लगा रही हैं। जिस कारण दाखिल खारिज नहीं हो रहा है। यह समस्या उप जिलाधिकारी के सामने आई तो इसका निपटारा किया गया है। एसडीएम ने बताया कि समस्या का समाधान कराया गया है। बाकी उनका मुकदमा चल रहा है। उसका निपटारा जैसे होगा उसके अनुरुप कार्रवाई करा दी जाएगी।
उधर, हयातनगर थाने में नसीरपुर का निवासी मोबीन पहुंचा। उसने कहा कि डेढ़ साल से गांव में जलभराव को लेकर शिकायत कर रहा हूं पर मेरी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। थाना दिवस में भी शिकायत का समाधान नहीं हो पाया। थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि गांव में नाला बनना है। पवांसा ब्लॉक क्षेत्र का यह गांव है। संबंधित अधिकारी को शिकायत कर दी गई है। अन्य थानों में भी फरियादियों की संख्या कम ही रही।