{"_id":"68c920fb90a6885e2f0bb3b1","slug":"sambhal-fight-between-the-vigilance-team-of-the-electricity-department-and-the-people-two-including-a-woman-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभल: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम और लोगों के बीच मारपीट, महिला समेत दो घायल, चेकिंग के बीच घंटों चला हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभल: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम और लोगों के बीच मारपीट, महिला समेत दो घायल, चेकिंग के बीच घंटों चला हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार
संभल के चौधरी सराय में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान हंगामा हो गया। एक महिला ने टीम पर मारपीट का आरोप लगाया। इससे लोग भड़क गए और टीम का आधे घंटे तक घेराव किया।

संभल में बिजली चेकिंग के दाैरान हंगामा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में सोमवार की देर रात बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का लोगों ने घेराव कर कर हंगामा काटा। शहादत की पत्नी गुलशन ने विजिलेंस टीम पर मारपीट का आरोप लगाया है। घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Trending Videos
वहीं, दूसरी ओर विजिलेंस टीम के प्रभारी संजीव बलियान का कहना है कि महिला गिरकर घायल हुई है। मारपीट नहीं की गई है। विजिलेंस टीम ने घेराव करने और अभद्रता करने के मामले में कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घायल गुलशन की बेटी चांदनी ने बताया कि विजिलेंस की टीम सीधे घर में घुस आई और छत पर जाने लगी। मां ने रोका तो मारपीट करने लगे। सिर में गंभीर चोट आई है। बताया कि इसके बाद जब शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए और गाड़ी का घेराव किया गया।
करीब आधा घंटे तक हंगामा होता रहा। कोतवाली पुलिस पहुंची तो विजिलेंस टीम को निकाला गया। फुरकान ने बताया कि वह अपनी बहन गुलशन के साथ मारपीट करने का विरोध कर रहे थे तो विजिलेंस की टीम ने उनका सिर भी गाड़ी से टकरा दिया। जिससे उनका भी सिर फूट गया है।
गुलशन ने बताया कि उनके घर में बिजली चोरी नहीं की जा रही थी। कोई वीडियो हो तो विजिलेंस टीम दिखाएं। गलत तरीके से घर में घुसने को लेकर विरोध किया तो मारपीट की गई है। विजिलेंस थाना प्रभारी ने बताया कि वह जेई विकास कुमार के साथ गए थे।
टीम में छह सदस्य थे। बिजली चोरी की जा रही थी। लोगों ने घेराव किया तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। किसी तरह मौके से निकले।