{"_id":"68c87ec4d3a3cb18ff0b00fc","slug":"during-the-feast-the-girls-side-fought-and-the-baraat-was-not-brought-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-126980-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: दावत के दौरान युवती पक्ष से मारपीट, नहीं लाए बरात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: दावत के दौरान युवती पक्ष से मारपीट, नहीं लाए बरात
विज्ञापन

विज्ञापन
संभल। कोतवाली क्षेत्र में युवक पक्ष ने रविवार को मढ़े के मौके पर दहेज में बुलेट बाइक और डाइनिंग टेबल की मांग की गई तो युवती पक्ष ने असमर्थता जताई। आरोप है कि युवक पक्ष ने विवाद करते हुए मारपीट की तो मढ़े की रस्म और दावत की तैयारियां धरी रह गईं। सोमवार को बरात भी नहीं आई। युवती पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
शहर के एक मोहल्ले की युवती और दूसरे मोहल्ले के युवक का रिश्ता करीब दो साल पहले तय हुआ था। युवती पांच भाइयों की अकेली बहन है। सोमवार यानी आज बरात आनी थी। इससे पहले युवती के घर पर रविवार को मढ़े की रस्म होनी थी। इसके लिए दावत का इंतजाम किया गया। नाते रिश्तेदार भी पहुंचे।
युवती पक्ष का आरोप है कि शाम को करीब पांच बजे युवक पक्ष के लोग पहुंचे और दहेज में बुलेट बाइक व डाइनिंग टेबल की मांग की। इसी को लेकर युवती पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की। जिसके बाद मढ़े की रस्म और दावत की तैयारी भी धरी रह गई। युवती पक्ष ने दावत के लिए तैयार किया गया खाना भी मोहल्ले में बांट दिया। नाते रिश्तेदार भी मायूस हो गए। सोमवार को युवक पक्ष बरात लेकर भी नहीं पहुंचा। इस मामले में युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवती पक्ष के लोग मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं तो करा सकते हैं। हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए बातचीत चल रही है। संवाद

Trending Videos
शहर के एक मोहल्ले की युवती और दूसरे मोहल्ले के युवक का रिश्ता करीब दो साल पहले तय हुआ था। युवती पांच भाइयों की अकेली बहन है। सोमवार यानी आज बरात आनी थी। इससे पहले युवती के घर पर रविवार को मढ़े की रस्म होनी थी। इसके लिए दावत का इंतजाम किया गया। नाते रिश्तेदार भी पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती पक्ष का आरोप है कि शाम को करीब पांच बजे युवक पक्ष के लोग पहुंचे और दहेज में बुलेट बाइक व डाइनिंग टेबल की मांग की। इसी को लेकर युवती पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की। जिसके बाद मढ़े की रस्म और दावत की तैयारी भी धरी रह गई। युवती पक्ष ने दावत के लिए तैयार किया गया खाना भी मोहल्ले में बांट दिया। नाते रिश्तेदार भी मायूस हो गए। सोमवार को युवक पक्ष बरात लेकर भी नहीं पहुंचा। इस मामले में युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवती पक्ष के लोग मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं तो करा सकते हैं। हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए बातचीत चल रही है। संवाद