{"_id":"68c87fbbb146e89c940c3d83","slug":"cardholders-got-angry-over-not-being-given-ration-for-five-months-staged-protest-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-126960-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पांच महीने से राशन नहीं देने का आरोप लगाकर भड़के कार्डधारक, किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पांच महीने से राशन नहीं देने का आरोप लगाकर भड़के कार्डधारक, किया प्रदर्शन
विज्ञापन

विज्ञापन
संभल। ब्लॉक संभल क्षेत्र के गांव हजरतनगर गढ़ी के कार्डधारकों ने सोमवार को संभल में पूर्ति विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राशन डीलर द्वारा चार से पांच महीने से राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। कार्डधारकों ने पूर्ति निरीक्षक से जांच कराकर कार्रवाई करने और उन्हें राशन दिलाने की मांग की। पूर्ति निरीक्षक ने बयान भी दर्ज किए। वहीं राशन डीलर ने राशन नहीं देने के आरोप को झूठा बताया है।
सोमवार को गांव हजरतनगर गढ़ी के मुशाहिद, कासिफ, इसरार, राशिद, कासिद, त्रिवेणी, रूमा, शीला, सुमन, नूरजहां, वाहिद, जहीर आदि पूर्ति कार्यालय पर आए। कार्डधारकों ने राशन डीलर शमीम बेगम पर राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना रहा कि चार-पांच महीने से राशन नहीं दिया जा रहा। पॉस मशीन में अंगूठा लगवाकर पर्ची दी जाती है लेकिन फिर राशन नहीं मिलता। कार्डधारकों ने पूर्ति कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
कार्डधारकों ने पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नियमानुसार राशन दिलाने के साथ-साथ राशन डीलर को बदलने की मांग उठाई। पूर्ति निरीक्षक अंकित अवस्थी कार्ड धारकों के लिखित बयान दर्ज किए। वहीं राशन डीलर का कहना रहा कि राशन नहीं दिए जाने के आरोप झूठा है।
-- -- -- -- --
राशन डीलर द्वारा अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया जाता। पर्ची को फाड़ दिया जाता है। चार महीने से राशन नहीं मिला। कोई इस बारे में कहता है तो डीलर अभद्र व्यवहार करता है।
-जहीर
00000000
.समय से राशन नहीं मिलता। चार-पांच महीने हो गए लेकिन राशन नहीं मिला। हालांकि पर्ची दी गई। पूर्ति विभाग में शिकायत करने आए हैं। राशन डीलर बदला जाए।
-सुमन
00000000
.पांच महीने से राशन नहीं मिलने से परेशान हैं। पूर्ति विभाग के कार्यालय में राशन नहीं मिलने की शिकायत की है। यहां राशन कार्ड लेकर शिकायत दर्ज की गई है।
-वाहिद
00000000
.अंगूठा लगवा लिया जाता है पर राशन नहीं दिया जाता। चार से पांच महीने से राशन नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। इस समस्या का समाधान कराया जाए।
-नूरजहां
00000000
राशन डीलर का पक्ष -
.वाहिद के परिवार और हमारे खानदानियों के बीच महीनेभर पहले झगड़ा हो गया। इस मामले में कार्रवाई हुई थी। तभी से यह हमसे रंजिश मानने लगे। कुछ लोगों के राशन कार्ड निरस्त हो गए हैं। लोगों ने पर्ची फर्जी बना रखी हैं। अगर किसी की पर्ची है और हमने लिखकर दी है तो वह आकर राशन ले जा सकता है। राशन नहीं देने का आरोप झूठा लगाया जा रहा है। -शमीम बेगम, राशन डीलर
000000000000
पूर्ति निरीक्षक का वर्जन-
.गांव हजरतनगर गढ़ी के कार्डधारकों ने राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया है। करीब 20 कार्डधारकों लिखित में बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में जांच कराकर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-अंकित अवस्थी, पूर्ति निरीक्षक

Trending Videos
सोमवार को गांव हजरतनगर गढ़ी के मुशाहिद, कासिफ, इसरार, राशिद, कासिद, त्रिवेणी, रूमा, शीला, सुमन, नूरजहां, वाहिद, जहीर आदि पूर्ति कार्यालय पर आए। कार्डधारकों ने राशन डीलर शमीम बेगम पर राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना रहा कि चार-पांच महीने से राशन नहीं दिया जा रहा। पॉस मशीन में अंगूठा लगवाकर पर्ची दी जाती है लेकिन फिर राशन नहीं मिलता। कार्डधारकों ने पूर्ति कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्डधारकों ने पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नियमानुसार राशन दिलाने के साथ-साथ राशन डीलर को बदलने की मांग उठाई। पूर्ति निरीक्षक अंकित अवस्थी कार्ड धारकों के लिखित बयान दर्ज किए। वहीं राशन डीलर का कहना रहा कि राशन नहीं दिए जाने के आरोप झूठा है।
राशन डीलर द्वारा अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया जाता। पर्ची को फाड़ दिया जाता है। चार महीने से राशन नहीं मिला। कोई इस बारे में कहता है तो डीलर अभद्र व्यवहार करता है।
-जहीर
00000000
.समय से राशन नहीं मिलता। चार-पांच महीने हो गए लेकिन राशन नहीं मिला। हालांकि पर्ची दी गई। पूर्ति विभाग में शिकायत करने आए हैं। राशन डीलर बदला जाए।
-सुमन
00000000
.पांच महीने से राशन नहीं मिलने से परेशान हैं। पूर्ति विभाग के कार्यालय में राशन नहीं मिलने की शिकायत की है। यहां राशन कार्ड लेकर शिकायत दर्ज की गई है।
-वाहिद
00000000
.अंगूठा लगवा लिया जाता है पर राशन नहीं दिया जाता। चार से पांच महीने से राशन नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। इस समस्या का समाधान कराया जाए।
-नूरजहां
00000000
राशन डीलर का पक्ष -
.वाहिद के परिवार और हमारे खानदानियों के बीच महीनेभर पहले झगड़ा हो गया। इस मामले में कार्रवाई हुई थी। तभी से यह हमसे रंजिश मानने लगे। कुछ लोगों के राशन कार्ड निरस्त हो गए हैं। लोगों ने पर्ची फर्जी बना रखी हैं। अगर किसी की पर्ची है और हमने लिखकर दी है तो वह आकर राशन ले जा सकता है। राशन नहीं देने का आरोप झूठा लगाया जा रहा है। -शमीम बेगम, राशन डीलर
000000000000
पूर्ति निरीक्षक का वर्जन-
.गांव हजरतनगर गढ़ी के कार्डधारकों ने राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया है। करीब 20 कार्डधारकों लिखित में बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में जांच कराकर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-अंकित अवस्थी, पूर्ति निरीक्षक