सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Sambhal: man with Rs 50,000 reward on his head was arrested after encounter; he sustained gunshot wound to leg

Sambhal: मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी पकड़ा, पैर में लगी गोली, बरेली निवासी ने तमंचा दिखा लूटे थे गहने

संवाद न्यूज एजेंसी, बनियाठेर/ चंदौसी Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 15 Dec 2025 11:07 AM IST
सार

चंदाैसी के नेहटा में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पचास हजार के आरोपी ने मुरादाबाद के भोजपुर में एक महिला को गहने लूटे थे। 

विज्ञापन
Sambhal: man with Rs 50,000 reward on his head was arrested after encounter; he sustained gunshot wound to leg
मुठभेड़ के बाद आरोपी को पकड़ा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव नेहटा के जंगल में सोमवार सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ होने के बाद 50 हजार का इनामी इमरान निवासी बरेली को गिरफ्तार किया गया है। इमरान भोजपुर में हुई लूट में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। वहीं सिपाही नीरज भी जख्मी हुआ है।

Trending Videos


घायल बदमाश और सिपाही को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह बनियाठेर प्रभारी मनोज कुमार वर्मा टीम के साथ गांव नेहटा के जंगल में चेकिंग कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उसी समय बाइक सवार इमरान को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। जो इमरान के पैर में लगी। मुठभेड़ के दौरान सिपाही नीरज जख्मी हो गए।

दोनों को चंदौसी सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इमरान जनपद मुरादाबाद के भोजपुर में हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था।

उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार इमरान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 सीओ  ने बताया कि 24 सितंबर की रात पीपलसाना में इमरान ने तीन साथियों के साथ मिलकर एक महिला को तमंचा दिखाकर उसके कुंडल लूटे थे। इस संबंध में भोजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed