{"_id":"69406eab502c53c6bf0a6600","slug":"a-report-was-filed-a-month-and-a-half-after-the-womans-murder-sambhal-news-c-204-1-chn1011-125233-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: महिला की हत्या में डेढ़ महीने बाद रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: महिला की हत्या में डेढ़ महीने बाद रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Tue, 16 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जुनावई। थाना क्षेत्र के गांव में डेढ़ माह पूर्व महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने पर मृतका के पिता द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए हुए अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर रिपोर्ट कर ली है।
एएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में जनपद बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के अलहदादपुर धोबई के रहने वाले हेमराज ने बताया कि उसने अपनी पुत्री ममता उर्फ हरमुनी की शादी दस वर्ष पूर्व थाना जुनावई क्षेत्र के खेरिया गांव के रहने वाले राकेश के साथ की थी। शादी में दिए गए दान-दहेज से उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे। ममता के कोई बच्चा भी नहीं था। ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। कहा कि वह कुछ दिन के पहले तीन भैंसें भी दे चुका है।
27 अक्टूबर को उसके फोन पर किसी ने बताया कि ममता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही वह अपने बेटों व अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर ममता की ससुराल ग्राम खेरिया पहुंचे। वहां ममता की लाश पड़ी थी। शरीर पर चोट के निशान थे। यह देख जब ममता के ससुराल वालों को बुरा भला कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद लोगों ने फैसला करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक कमरे में बंद कर सभी लोगों से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए तथा नोटों के बंडल रखकर प्रार्थी व उसके परिवारवालों का एक वीडियो बना लिया और ममता की लाश को कहीं ले जाकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया।
डेढ़ महीने बाद अब एएसपी के आदेश पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना जुनावई पुलिस ने पति राकेश, ससुर विजय सिंह, सास रामहरी देवी पत्नी विजय सिंह, जेठानी कमलेश पत्नी ब्रेस सिंह, दिनेश ऊर्फ गिन्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
एएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में जनपद बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के अलहदादपुर धोबई के रहने वाले हेमराज ने बताया कि उसने अपनी पुत्री ममता उर्फ हरमुनी की शादी दस वर्ष पूर्व थाना जुनावई क्षेत्र के खेरिया गांव के रहने वाले राकेश के साथ की थी। शादी में दिए गए दान-दहेज से उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे। ममता के कोई बच्चा भी नहीं था। ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। कहा कि वह कुछ दिन के पहले तीन भैंसें भी दे चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 अक्टूबर को उसके फोन पर किसी ने बताया कि ममता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही वह अपने बेटों व अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर ममता की ससुराल ग्राम खेरिया पहुंचे। वहां ममता की लाश पड़ी थी। शरीर पर चोट के निशान थे। यह देख जब ममता के ससुराल वालों को बुरा भला कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद लोगों ने फैसला करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक कमरे में बंद कर सभी लोगों से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए तथा नोटों के बंडल रखकर प्रार्थी व उसके परिवारवालों का एक वीडियो बना लिया और ममता की लाश को कहीं ले जाकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया।
डेढ़ महीने बाद अब एएसपी के आदेश पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना जुनावई पुलिस ने पति राकेश, ससुर विजय सिंह, सास रामहरी देवी पत्नी विजय सिंह, जेठानी कमलेश पत्नी ब्रेस सिंह, दिनेश ऊर्फ गिन्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
