सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   A cattle smuggler was arrested in an encounter, and raids are being conducted to apprehend two others.

Sant Kabir Nagar News: भागा एक पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश में दबिश

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
A cattle smuggler was arrested in an encounter, and raids are being conducted to apprehend two others.
फरार पशु तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाती पुलिस-स्रोत पुलिस
विज्ञापन
संतकबीरनगर/लोहरौली। दुधारा थाना क्षेत्र के रक्सा कला गांव में मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर भागे तीन पशु तस्करों में से एक रक्सा कला निवासी अब्दुल कलाम को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कानापार परसौना रोड पर पुलिया के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और मोबाइल बरामद हुआ है। पैर में गोली लगने से घायल अब्दुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी संदीप कुमार मीना ने जिला अस्पताल पहुंचकर उससे पूछताछ की। सगे भाई बताए जा रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
Trending Videos

पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार की भोर में दुधारा क्षेत्र के रक्सा कला गांव में दो पशु तस्कराें को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, तीन तस्कर भाग निकले थे। एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि मुठभेड़ के दौरान भागा एक तस्कर अब्दुल कलाम निवासी रक्सा कला अपने घर आया है और कहीं भागने की फिराक में है। इसके बाद दुधारा पुलिस टीम ने कानपारा परसौना रोड पुलिया के पास घेराबंदी शुरू कर दी। एसपी के मुताबिक खुद को पुलिस से घिरता देखकर अब्दुल कलाम ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अब्दुल के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस टीम ने अब्दुल के पास से .315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद किया। गोली लगने से घायल अब्दुल को पुलिस टीम ने सीएचसी सेमरियावां पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।



-

करमाखान गांव के के बताए जा रहे दो वांछित
दुधारा थाना क्षेत्र के रक्साकला गांव में बृहस्पतिवार को पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपित इकलाख निवासी कथकपुरवा थाना रुधौली जनपद बस्ती और अलाउद्दीन उर्फ कोईल निवासी रक्साकला थाना दुधारा गिरफ्तार किए गए थे। तीन आरोपी भाग निकले थे। शुक्रवार को मुठभेड़ में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों वांछित सगे भाई हैं और दुधारा क्षेत्र के करमाखान गांव के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
-



गांव-गांव घूमकर बेचते थे प्रतिबंधित मांस

दुधारा क्षेत्र में पहले से ही चोरी-छिपे प्रतिबंधित मांस की बिक्री चल रही थी। इसकी पुष्टि बृहस्पतिवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद हो गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पकड़ में आए तस्कर गांव-गांव घूमकर प्रतिबंधित मांस बेचते थे। कुछ गांवों के चुनिंदा ग्राहकों को यह मांस उपलब्ध कराया जाता था। तस्करों के पहुंचने पर खरीदार निश्चित स्थान पर जुट जाते थे। सभी को एक ही स्थान पर मांस मिल जाता था। यह सप्लाई रात के अंधेरे में की जाती थी और दिन निकलने से पहले सारा माल खपा दिया जाता था। ऐसे में किसी को कानोकान खबर भी नहीं होती थी।



-

कोट
दुधारा थाना क्षेत्र के रक्सा कला गांव में तस्कर के आने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। दो अन्य वांछितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। -संदीप मीना, एसपी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed