{"_id":"69615e01e228f05e6f08c307","slug":"the-pipeline-runs-through-the-sewerssupplying-disease-along-with-the-water-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-144151-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: नालियों से गुजरी है पाइपलाइन...पानी के साथ बीमारी की सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: नालियों से गुजरी है पाइपलाइन...पानी के साथ बीमारी की सप्लाई
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
बरदहिया के पास नाले के अंदर होकर गई पानी की पाइप लाइन-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का दावा फेल नजर आ रहा है। वजह यह है कि पेयजल के लिए डाली गई करीब 70 फीसदी पाइपलाइन नालियों से होकर गुजरी है। जिसके जरिए लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। हद तो यह है कि कई जगह नालियों में कनेक्शन जोड़ दिया गया है। लीकेज होने पर लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंचता है, जिससे बीमारियों की आशंका बनी रहती है। फिर भी जिम्मेदार आंख मूंदे हुए हैं।
शहर में पेयजल के लिए जो व्यवस्था है, उनके मुताबिक कुल 13 वार्डों में जैसे-तैसे पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके लिए 22000 लीटर का ओवर हेड टैंक बनाया गया। इस टैंक की सफाई करीब 20 माह से नहीं कराई गई है। इसके साथ ही पाइप लाइनें काफी पुरानी है। अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल की पाइप लाइनें नालियों से होकर गुजरी है। जर्जर हो चुकी पाइप लाइनों के चलते लीकेज की समस्या आम हो गई। ऐसे में जो पानी घरों में पहुंच रहा है, वह कपड़ा और बर्तन धुलने में ही इस्तेमाल हो रहा है। पालिका प्रशासन 100 करोड़ की पेयजल परियोजना के पूर्ण होने का इंतजार कर रहा है।
0
ठीक कराने के दूसरे दिन ही शुरू हो गया रिसाव
शहर की भेली मंडी के पास गायत्री मंदिर जाने वाले मार्ग पर लीकेज को अभी दो दिन पूर्व ठीक कराया गया था, लेकिन वहां फिर से रिसाव हो रहा है, जबकि अंसार टोला में लीकेज ठीक कराने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ है। इससे समस्या बनी हुई है। शहरवासियों का कहना है स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के प्रति पालिका प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है।
0
शहर में पेयजल की पाइपलाइन काफी जर्जर हो गई है। जो पानी की आपूर्ति हो रही है वह पीने योग योग्य नहीं है। ऐसे में इस पानी का उपयोग कपड़ा धुलने आदि के लिए ही हो पा रहा है। इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। -वसीम अहमद, बरदहिया
0
अधिकतर पाइपलाइन नालियों से होकर गई है। कई जगह सीधे नालियों से होकर गुजरी पाइपलाइन से ही कनेक्शन दे दिया गया है। इससे समस्या आ रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए। -सल्लू, भिटवा टोला
0
शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जहां पर लीकेज की समस्या आ रही है, उसे ठीक कराया जा रहा है। वैसे शहर के लिए 100 करोड़ की पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है। मार्च में यह परियोजना पूर्ण हो जाएगी। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा। -अवधेश कुमार, ईओ नगर पालिका, खलीलाबाद
Trending Videos
शहर में पेयजल के लिए जो व्यवस्था है, उनके मुताबिक कुल 13 वार्डों में जैसे-तैसे पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके लिए 22000 लीटर का ओवर हेड टैंक बनाया गया। इस टैंक की सफाई करीब 20 माह से नहीं कराई गई है। इसके साथ ही पाइप लाइनें काफी पुरानी है। अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल की पाइप लाइनें नालियों से होकर गुजरी है। जर्जर हो चुकी पाइप लाइनों के चलते लीकेज की समस्या आम हो गई। ऐसे में जो पानी घरों में पहुंच रहा है, वह कपड़ा और बर्तन धुलने में ही इस्तेमाल हो रहा है। पालिका प्रशासन 100 करोड़ की पेयजल परियोजना के पूर्ण होने का इंतजार कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
0
ठीक कराने के दूसरे दिन ही शुरू हो गया रिसाव
शहर की भेली मंडी के पास गायत्री मंदिर जाने वाले मार्ग पर लीकेज को अभी दो दिन पूर्व ठीक कराया गया था, लेकिन वहां फिर से रिसाव हो रहा है, जबकि अंसार टोला में लीकेज ठीक कराने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ है। इससे समस्या बनी हुई है। शहरवासियों का कहना है स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के प्रति पालिका प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है।
0
शहर में पेयजल की पाइपलाइन काफी जर्जर हो गई है। जो पानी की आपूर्ति हो रही है वह पीने योग योग्य नहीं है। ऐसे में इस पानी का उपयोग कपड़ा धुलने आदि के लिए ही हो पा रहा है। इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। -वसीम अहमद, बरदहिया
0
अधिकतर पाइपलाइन नालियों से होकर गई है। कई जगह सीधे नालियों से होकर गुजरी पाइपलाइन से ही कनेक्शन दे दिया गया है। इससे समस्या आ रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए। -सल्लू, भिटवा टोला
0
शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जहां पर लीकेज की समस्या आ रही है, उसे ठीक कराया जा रहा है। वैसे शहर के लिए 100 करोड़ की पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है। मार्च में यह परियोजना पूर्ण हो जाएगी। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा। -अवधेश कुमार, ईओ नगर पालिका, खलीलाबाद

बरदहिया के पास नाले के अंदर होकर गई पानी की पाइप लाइन-संवाद

बरदहिया के पास नाले के अंदर होकर गई पानी की पाइप लाइन-संवाद

बरदहिया के पास नाले के अंदर होकर गई पानी की पाइप लाइन-संवाद