{"_id":"6935d4b52a1658192d002b6c","slug":"a-mother-and-son-were-beaten-for-protesting-against-the-road-blockade-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-142418-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: रास्ता अवरुद्ध करने के विरोध पर मां-बेटे को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: रास्ता अवरुद्ध करने के विरोध पर मां-बेटे को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धनघटा। थाना क्षेत्र के परसहर पूर्वी गांव में सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से पिलर लगाने पर शुक्रवार सुबह विवाद हो गया था। पिलर का विरोध करने पर विपक्षियों ने महिला व उसके पुत्र पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित अजय सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह ने तहरीर दी कि 5 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे विपक्षी पिलर लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर रहे थे। विरोध करने पर उनकी मां शोभा देवी को शंभू सिंह, शिवम सिंह, गोरख सिंह पुत्र एवं राघवेंद्र सिंह ने गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे अजय सिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने उनका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। धनघटा थाने के प्रभारी निरीक्षक जेपी दूबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
पीड़ित अजय सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह ने तहरीर दी कि 5 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे विपक्षी पिलर लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर रहे थे। विरोध करने पर उनकी मां शोभा देवी को शंभू सिंह, शिवम सिंह, गोरख सिंह पुत्र एवं राघवेंद्र सिंह ने गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे अजय सिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने उनका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। धनघटा थाने के प्रभारी निरीक्षक जेपी दूबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन