{"_id":"6962b0d348f14a01b707eecf","slug":"all-sorrows-are-dispelled-by-remembering-the-name-of-rama-khalilabad-news-c-209-1-kld1009-144228-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: राम नाम के सुमिरन से दूर हो जाते हैं सभी संताप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: राम नाम के सुमिरन से दूर हो जाते हैं सभी संताप
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
नगर पंचायत हरिहरपुर में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर आचार्य देवव्रत जी महाराज
विज्ञापन
धर्मसिंहवा। क्षेत्र के बौरव्यास में श्री राम महायज्ञ में कथा व्यास हेमंत तिवारी ने शनिवार को कहा कि भगवान राम ही एक सहारा हैं जो सभी दुखों की दवा हैं। इनके नाम सुमिरन मात्र से सभी मानसिक संताप दूर हो जाते हैं।
कथा व्यास ने कहा कि भगवान राम के सुमिरन करने वालों को सुख-शांति प्राप्त होती है। बाहरी आसक्तियां उन्हें प्रभावित नहीं कर सकतीं। भगवान राम का सुमिरन करने के बाद मानव मोह, माया जंजाल आदि समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर लेता है। गृहस्थ जीवन के प्रत्येक प्राणी को समय निकालकर सुबह-शाम नारायण की स्तुति करनी चाहिए।
श्री राम महायज्ञ में रात्रि के दौरान रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस दौरान बृहस्पति पांडेय, जगन्नाथ पांडेय, हरिराम राय, बशू साहनी, लाल बहादुर साहनी, गोवर्धन राव, पारस पाठक, इंद्रजीत पांडेय, आनंद स्वरूप सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
कथा व्यास ने कहा कि भगवान राम के सुमिरन करने वालों को सुख-शांति प्राप्त होती है। बाहरी आसक्तियां उन्हें प्रभावित नहीं कर सकतीं। भगवान राम का सुमिरन करने के बाद मानव मोह, माया जंजाल आदि समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर लेता है। गृहस्थ जीवन के प्रत्येक प्राणी को समय निकालकर सुबह-शाम नारायण की स्तुति करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री राम महायज्ञ में रात्रि के दौरान रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस दौरान बृहस्पति पांडेय, जगन्नाथ पांडेय, हरिराम राय, बशू साहनी, लाल बहादुर साहनी, गोवर्धन राव, पारस पाठक, इंद्रजीत पांडेय, आनंद स्वरूप सहित अन्य मौजूद रहे।