{"_id":"690255b1401319e68b043169","slug":"an-apology-was-made-to-be-written-by-five-miscreants-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-140432-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: पांच शोहदों से लिखवाया माफीनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sant Kabir Nagar News: पांच शोहदों से लिखवाया माफीनामा
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर             
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 11:28 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
       
    
 
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संतकबीरनगर। मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो टीम ने महिला थानाध्यक्ष पूनम मौर्या के नेतृत्व चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 45 व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जबकि पांच शोहदों से माफीनामा लिखवाकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका व महिला सुरक्षा के लिए अभियान चलाया गया। महिला बीपीओ को आवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। इसके साथ ही समय माता मंदिर, मोहद्दीपुर, सरैया में जाकर महिलाओं व बच्चियों को मिशन शक्ति व आत्मरक्षा आदि के बारे में बताया गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
सरकार द्वारा जनहित में जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 , 1098, 108,102, 1930 साइबर हेल्प लाइन के बारे में बताया गया तथा मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर पंपलेट्स का भी वितरित किया गया। संवाद
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका व महिला सुरक्षा के लिए अभियान चलाया गया। महिला बीपीओ को आवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। इसके साथ ही समय माता मंदिर, मोहद्दीपुर, सरैया में जाकर महिलाओं व बच्चियों को मिशन शक्ति व आत्मरक्षा आदि के बारे में बताया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सरकार द्वारा जनहित में जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 , 1098, 108,102, 1930 साइबर हेल्प लाइन के बारे में बताया गया तथा मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर पंपलेट्स का भी वितरित किया गया। संवाद