{"_id":"6949aa2cc7e86182fa07c37b","slug":"electricity-and-telephone-poles-and-wires-are-being-shifted-and-road-construction-is-being-accelerated-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-143228-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बिजली व टेलीफोन के तार-पोल शिफ्ट, सड़क निर्माण में तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बिजली व टेलीफोन के तार-पोल शिफ्ट, सड़क निर्माण में तेजी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
बैंक चौराहा से बंजरिया होते हूुए नेदुला बाईपास जाने वाली सड़क का शुरू हुआ निर्माण-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। शहर के बैंक चौराहा से नेदुला हाईवे तक अधूरा पड़ी सड़क की अंतिम बाधा भी अब दूर हो गई है। यहां बीच सड़क पर लगे बिजली और टेलीफोन के पोल व तार शिफ्ट किए गए। बिजली निगम के अवर अभियंता की देखरेख में शाम तक तारों को शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण हो गया। इसके साथ ही सड़क के निर्माण में तेजी आ गई है। इस सड़क के आरसीसी बनने से लोगों को आने-जाने में होने वाली समस्या दूर हो जाएगी और शहर में जाम से भी राहत मिलने की उम्मीद है।
शहर के बैंक चौराहा से नेदुला हाईवे तक की सड़क काफी जर्जर हो गई थी। इससे लोगों को आने-जाने में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थीं। इस समस्या को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन ने सड़क काे आरसीसी बनाने का कार्य शुरू किया। इस बीच जल निगम ने पाइप डालने के खुदाई करा दी। जिससे कार्य ठप हो गया था। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कार्य फिर शुरू हुआ और नेदुला बाईपास से बंजरिया तक सड़क बनकर तैयार हो गई।
बंजरिया मोड से बैंक चौराहा तक सड़क बनाने की बात आई तो स्थानीय लोगों ने सड़क से बिजली व टेलीफोन के तार व पोल हटवाने की मांग शुरू कर दी। इसके बाद फिर प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और एडीएम जय प्रकाश ने मौके का निरीक्षण कर पोल व तार हटवाने के निर्देश दिए। इसके अनुपालन में विद्युत निगम ने ठेकेदार के साथ मिलकर बिजली व टेलीफोन के तार व पोल हटाने का कार्य शुरू कराया। सोमवार को शाम तक इस मार्ग पर नए पोल पर तार शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण कराया गया। इसके साथ ही सड़क के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस सड़क के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और शहर में होने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
बंजरिया से ईदगाह जाने वाला मार्ग भी कराया जा रहा दुरूस्त
शहर के बंजरिया से ईदगाह जाने वाला मार्ग भी पेयजल की पाइप बिछाने के तोड़ दिया गया था, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई थी, अब इस सड़क को भी दुरूस्त कराया जा रहा है। जिससे लोगों को राहत मिली है। इस क्षेत्र के निवासी प्रेम कुमार, पवन श्रीवास्तव आदि ने बताया कि सड़क के निर्माण से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
शहर के बैंक चौराहा से नेदुला मार्ग के अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है। इस मार्ग की बाधा दूर हो गई है। एक सप्ताह में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे लोगों को आने- जाने में सहूलियत मिलेगी और शहर में जाम की समस्या भी दूर होगी। -अवधेश कुमार, ईओ नगर पालिका, खलीलाबाद
Trending Videos
शहर के बैंक चौराहा से नेदुला हाईवे तक की सड़क काफी जर्जर हो गई थी। इससे लोगों को आने-जाने में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थीं। इस समस्या को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन ने सड़क काे आरसीसी बनाने का कार्य शुरू किया। इस बीच जल निगम ने पाइप डालने के खुदाई करा दी। जिससे कार्य ठप हो गया था। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कार्य फिर शुरू हुआ और नेदुला बाईपास से बंजरिया तक सड़क बनकर तैयार हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंजरिया मोड से बैंक चौराहा तक सड़क बनाने की बात आई तो स्थानीय लोगों ने सड़क से बिजली व टेलीफोन के तार व पोल हटवाने की मांग शुरू कर दी। इसके बाद फिर प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और एडीएम जय प्रकाश ने मौके का निरीक्षण कर पोल व तार हटवाने के निर्देश दिए। इसके अनुपालन में विद्युत निगम ने ठेकेदार के साथ मिलकर बिजली व टेलीफोन के तार व पोल हटाने का कार्य शुरू कराया। सोमवार को शाम तक इस मार्ग पर नए पोल पर तार शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण कराया गया। इसके साथ ही सड़क के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस सड़क के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और शहर में होने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
बंजरिया से ईदगाह जाने वाला मार्ग भी कराया जा रहा दुरूस्त
शहर के बंजरिया से ईदगाह जाने वाला मार्ग भी पेयजल की पाइप बिछाने के तोड़ दिया गया था, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई थी, अब इस सड़क को भी दुरूस्त कराया जा रहा है। जिससे लोगों को राहत मिली है। इस क्षेत्र के निवासी प्रेम कुमार, पवन श्रीवास्तव आदि ने बताया कि सड़क के निर्माण से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
शहर के बैंक चौराहा से नेदुला मार्ग के अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है। इस मार्ग की बाधा दूर हो गई है। एक सप्ताह में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे लोगों को आने- जाने में सहूलियत मिलेगी और शहर में जाम की समस्या भी दूर होगी। -अवधेश कुमार, ईओ नगर पालिका, खलीलाबाद

बैंक चौराहा से बंजरिया होते हूुए नेदुला बाईपास जाने वाली सड़क का शुरू हुआ निर्माण-संवाद
