{"_id":"6949aa795304add0d805211e","slug":"the-man-accused-of-raping-a-seven-year-old-girl-was-arrested-in-an-encounter-sustaining-a-gunshot-wound-to-the-leg-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-143230-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म का आरोपी सतेंद्र उर्फ शैलेंद उर्फ नाटे -संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर/धनघटा। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने सोमवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। ग्राम सियरकला के पास बाग में हुई मुठभेड़ में सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी संदीप कुमार मीना ने अस्पताल पहुंचकर उसका हाल जाना। बाद में उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।
पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर को थाना धनघटा क्षेत्र के पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे उसकी 7 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया। धनघटा थाने में में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस सूचना के बाद सीओ अभयनाथ मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जांच पड़ताल की। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दूबे एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे ग्राम सियरकला के पास एक बाग में छिपा है। पुलिस टीम के पहुंचते ही उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए तमंचे से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक मिसफायर कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया गया। घायल सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे को सीएचसी हैंसर बाजार ले जाया गया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ एवं बरामदगी के आधार पर सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे के खिलाफ धनघटा थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत एक अन्य प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
-
डेढ़ माह पहले हुई थी आरोपी की शादी
एसओ जय प्रकाश दूबे ने बताया कि आरोपी की शादी लगभग डेढ़ माह पहले हुई थी। पड़ित परिजनों ने पूछताछ में बताया कि रविवार की देर शाम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे आया और बच्ची को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले गया। कुछ दूर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। आरोपी की पकड़ से मासूम का दांत भी टूट गया और उसे चोट आई। उसका उपचार कराया गया। यूपी 112 के माध्यम से घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की जांच में वारदात की पुष्टि हुई।
-
यूपी 112 की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में मामला सही पाया गया। पीड़ित परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस टीम को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम ने सियरकला गांव के पास स्थित बाग में मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसके पास से अवैध असलहा बरामद किया गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -संदीप कुमार मीना, एसपी, संतकबीरनगर
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर को थाना धनघटा क्षेत्र के पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे उसकी 7 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया। धनघटा थाने में में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस सूचना के बाद सीओ अभयनाथ मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जांच पड़ताल की। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दूबे एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे ग्राम सियरकला के पास एक बाग में छिपा है। पुलिस टीम के पहुंचते ही उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए तमंचे से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक मिसफायर कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया गया। घायल सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे को सीएचसी हैंसर बाजार ले जाया गया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ एवं बरामदगी के आधार पर सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे के खिलाफ धनघटा थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत एक अन्य प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
-
डेढ़ माह पहले हुई थी आरोपी की शादी
एसओ जय प्रकाश दूबे ने बताया कि आरोपी की शादी लगभग डेढ़ माह पहले हुई थी। पड़ित परिजनों ने पूछताछ में बताया कि रविवार की देर शाम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी सतेंद्र उर्फ शैलेंद्र उर्फ नाटे आया और बच्ची को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले गया। कुछ दूर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। आरोपी की पकड़ से मासूम का दांत भी टूट गया और उसे चोट आई। उसका उपचार कराया गया। यूपी 112 के माध्यम से घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की जांच में वारदात की पुष्टि हुई।
-
यूपी 112 की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में मामला सही पाया गया। पीड़ित परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस टीम को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम ने सियरकला गांव के पास स्थित बाग में मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसके पास से अवैध असलहा बरामद किया गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -संदीप कुमार मीना, एसपी, संतकबीरनगर

अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म का आरोपी सतेंद्र उर्फ शैलेंद उर्फ नाटे -संवाद

अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म का आरोपी सतेंद्र उर्फ शैलेंद उर्फ नाटे -संवाद
