{"_id":"69728ad602a151688a0edb72","slug":"hopes-of-widening-the-highway-have-been-raised-tree-felling-begins-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144844-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: हाईवे के चौड़ीकरण की जगी उम्मीद, पेड़ों की कटाई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: हाईवे के चौड़ीकरण की जगी उम्मीद, पेड़ों की कटाई शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:08 AM IST
विज्ञापन
मेंहदावल में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए काटे जा रहे पेड़-संवाद
विज्ञापन
मेंहदावल। नगर सीमा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग बीएमसीटी के चौड़ीकरण की उम्मीद जग गई है। अब विभाग की ओर से सड़क के किनारे पेड़ों की कटाई-छंटाई शुरू करा दी गई है। यह कार्य तेजी से हो रहा है। जानकार बताते हैं कि आने वाले कुछ माह में सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो सकता है। इससे लोगों को आवागमन की सहूलियत होगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण लंबे समय से लोग इसके चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व बाईपास निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पांच सौ करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की थी। बाईपास निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण भी होना है, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में थी। जिससे निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण का भी कार्य अभी तक नहीं शुरू हो सका है।
अब पेड़ों की कटाई छटाई होने के साथ-साथ यह उम्मीद जग गई है कि जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य संबंधित विभाग जल्द शुरू कर सकता है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही लगभग 55 किलोमीटर लंबे इस सड़क के चौड़ीकरण व बाईपास निर्माण की कार्ययोजना जमीन पर उतर सकेगी। क्षेत्र के संतोष कुमार अग्रहरि, आशीष सिंह, विरेंद्र अग्रहरि, जगलाल साहनी, देव प्रकाश पांडेय, श्याम अग्रहरि, विकास तिवारी आदि कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण से क्षेत्र का विकास होगा। आवागमन की सुविधा बढ़ेगी- साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
Trending Videos
राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण लंबे समय से लोग इसके चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व बाईपास निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पांच सौ करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की थी। बाईपास निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण भी होना है, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में थी। जिससे निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण का भी कार्य अभी तक नहीं शुरू हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब पेड़ों की कटाई छटाई होने के साथ-साथ यह उम्मीद जग गई है कि जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य संबंधित विभाग जल्द शुरू कर सकता है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही लगभग 55 किलोमीटर लंबे इस सड़क के चौड़ीकरण व बाईपास निर्माण की कार्ययोजना जमीन पर उतर सकेगी। क्षेत्र के संतोष कुमार अग्रहरि, आशीष सिंह, विरेंद्र अग्रहरि, जगलाल साहनी, देव प्रकाश पांडेय, श्याम अग्रहरि, विकास तिवारी आदि कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण से क्षेत्र का विकास होगा। आवागमन की सुविधा बढ़ेगी- साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
