{"_id":"697289978091fc3a8b082280","slug":"shri-ram-katha-begins-with-a-grand-kalash-yatra-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144836-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:03 AM IST
विज्ञापन
बेलहर कस्बे में श्रीराम कथा के लिए निकली कलश यात्रा-संवाद
विज्ञापन
बेलहर। नगर पंचायत बेलहर कला में बृहस्पतिवार को शुरू होने वाले श्री राम कथा के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कस्बे के लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। नगर वासियों ने माल्यार्पण कर कथा वाचक आचार्य धनंजय का स्वागत किया।
कलश यात्रा बेलहर बाजार से शुरू होकर गणेश चौराहा, बेलहर खुर्द व बभनी होते हुए बाबा मोहखम दास राजघाट मंदिर पर जल भरने के बाद कथा स्थल पर वापस पहुंची। कथा ब्यास आचार्य धनंजय महाराज ने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सत्य की राह पर चलने वाला व्यक्ति ही वास्तव में परमात्मा को प्राप्त करता है। सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है। किसी भी व्यक्ति की सुंदरता उसके स्वरूप से नहीं, बल्कि उसके सत्य मार्ग पर चलने से प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य का स्वरूप उम्र के साथ बदलता रहता है, लेकिन जो परम सत्य परमात्मा है, उसका स्वरूप युगों-युगों से एक ही है। इसका अर्थ है कि परमात्मा ही सत्य है और सत्य मार्ग पर चलने वाला ही परमात्मा को प्राप्त करता है। उन्होंने श्रोताओं से अपने नेत्रों को श्री ठाकुर जी के चरणों के दर्शन में लगाने और जीवन को धन्य बनाने का आह्वान किया। कथा में सेतभान राय, टुनटुन राय, सुरेंद्र निषाद, संतोष पांडेय, टोनी राय, अजय राय, अरुण राय, सिंटू राय, प्रकाश, संतलाल यादव, शंभू निषाद, टिंकू पांडेय, संजय मिश्रा, अमित राय, मंटू राय, अमन, धीरज आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कलश यात्रा बेलहर बाजार से शुरू होकर गणेश चौराहा, बेलहर खुर्द व बभनी होते हुए बाबा मोहखम दास राजघाट मंदिर पर जल भरने के बाद कथा स्थल पर वापस पहुंची। कथा ब्यास आचार्य धनंजय महाराज ने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सत्य की राह पर चलने वाला व्यक्ति ही वास्तव में परमात्मा को प्राप्त करता है। सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है। किसी भी व्यक्ति की सुंदरता उसके स्वरूप से नहीं, बल्कि उसके सत्य मार्ग पर चलने से प्राप्त होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि मनुष्य का स्वरूप उम्र के साथ बदलता रहता है, लेकिन जो परम सत्य परमात्मा है, उसका स्वरूप युगों-युगों से एक ही है। इसका अर्थ है कि परमात्मा ही सत्य है और सत्य मार्ग पर चलने वाला ही परमात्मा को प्राप्त करता है। उन्होंने श्रोताओं से अपने नेत्रों को श्री ठाकुर जी के चरणों के दर्शन में लगाने और जीवन को धन्य बनाने का आह्वान किया। कथा में सेतभान राय, टुनटुन राय, सुरेंद्र निषाद, संतोष पांडेय, टोनी राय, अजय राय, अरुण राय, सिंटू राय, प्रकाश, संतलाल यादव, शंभू निषाद, टिंकू पांडेय, संजय मिश्रा, अमित राय, मंटू राय, अमन, धीरज आदि मौजूद रहे।
