सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   In Kaliyuga, salvation is achieved through Harinam Sankirtan: Acharya Dharnidhar

कलियुग में हरिनाम संकीर्तन से मोक्ष है: आचार्य धरणीधर

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
In Kaliyuga, salvation is achieved through Harinam Sankirtan: Acharya Dharnidhar
विज्ञापन
संतकबीरनगर। मेंहदावल उत्तर पट्टी कस्बे में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस कथा प्रवक्ता आचार्य धरणीधर ने परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की उपासना से धर्मनीति को संबल मिलता है और मानव जीवन को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्राप्त होती है।
Trending Videos


आचार्य धरणीधर ने कहा कि जब व्यक्ति धर्म के प्रति सच्चे अनुराग से जुड़ता है, तो वह विपरीत मार्ग की पीड़ा से बचता है। उन्होंने परीक्षित मोक्ष प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि मनुष्य को यह समझना चाहिए कि सृष्टि में केवल भगवान ही जीव के मोक्ष दाता हैं। इस प्रसंग से यह सीख मिलती है कि संसार में धन, वैभव और ऐश्वर्य का अहंकार नहीं करना चाहिए। सच्चा सुख वही व्यक्ति प्राप्त करता है जो निश्छल भाव से परमात्मा का अनुसरण करता है। कथाव्यास ने आगे कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण नीति और धर्मपालन के शाश्वत प्रेरक हैं। कलियुग में हरिनाम संकीर्तन और भगवान की कथा का सत्संग ही जीवन को कष्ट मुक्त बना सकता है। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा को जीवन में सुचरित्रता और परोपकार की भावना से जीने की प्रेरणा देने वाला आदर्श ग्रंथ बताया। सुदामा की अनन्य मित्रता की कथा सुनाई, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


आचार्य धरणीधर ने वर्तमान समय की मित्रता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज मित्रता स्वार्थ तक सीमित हो गई है। उन्होंने कृष्ण-सुदामा की मित्रता को आदर्श बताते हुए कहा कि सच्चा मित्र वह है जो बिना कहे मित्र की परेशानी समझे और मदद करें। इस अवसर पर लालजी जायसवाल, आचार्य पं. कमलापति मिश्र, जय सिंह, गौरीशंकर सोनी, सुरेन्द्र गुप्त आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed