{"_id":"69766af3bc8155367a061bc4","slug":"information-on-safety-given-at-daughter-in-law-and-daughter-conference-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-145034-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बहू-बेटी सम्मेलन में दी सुरक्षा की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बहू-बेटी सम्मेलन में दी सुरक्षा की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। जनपद के 14 स्थानों पर रविवार को बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिला बीट अधिकारियों ने सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान 1431 महिलाओं व बालिकाओं को उनकी सुरक्षा की जानकारी दी। शासन की योजनाओं व महिला के सुरक्षा से संबंधित पंफलेट वितरित किया गया।
जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बाजार, सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बालिकाओं, महिलाओं एवं आमजन को सुरक्षा की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम व उनके अधिकारों की रक्षा एवं आत्मरक्षा के उपायों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चिकित्सा सहायता 108, बाल सहायता नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा cybercrime.gov.in पोर्टल की जानकारी देकर इन सेवाओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के पायलपार, महिला थाना ने क्षेत्र के विकास भवन प्रदर्शनी व मिश्रौलिया चौराहा, थाना दुधारा के खम्हरिया, करमा खुर्द, मेलान खुर्द व बढ़या, धनघटा थाना के उमरिया बाजार, मेंहदावल थाना के सांडेकला व घूरापाली, बखिरा थाना के अमरापट्टी, बेलहरकला थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरौली मालीटोला और धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के सेवाईचपार गांव में महिलाओं, बालिकाओं व स्कूली छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित पंफलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला बीट अधिकारियों एवं मिशन शक्ति टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल शैली में संवाद सत्र कर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, आत्मरक्षा के उपायों और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं से कहा कि वह निडर होकर अपनी बात रखें और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाए।
Trending Videos
जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बाजार, सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बालिकाओं, महिलाओं एवं आमजन को सुरक्षा की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम व उनके अधिकारों की रक्षा एवं आत्मरक्षा के उपायों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चिकित्सा सहायता 108, बाल सहायता नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा cybercrime.gov.in पोर्टल की जानकारी देकर इन सेवाओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के पायलपार, महिला थाना ने क्षेत्र के विकास भवन प्रदर्शनी व मिश्रौलिया चौराहा, थाना दुधारा के खम्हरिया, करमा खुर्द, मेलान खुर्द व बढ़या, धनघटा थाना के उमरिया बाजार, मेंहदावल थाना के सांडेकला व घूरापाली, बखिरा थाना के अमरापट्टी, बेलहरकला थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरौली मालीटोला और धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के सेवाईचपार गांव में महिलाओं, बालिकाओं व स्कूली छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित पंफलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला बीट अधिकारियों एवं मिशन शक्ति टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल शैली में संवाद सत्र कर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, आत्मरक्षा के उपायों और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं से कहा कि वह निडर होकर अपनी बात रखें और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाए।
