{"_id":"69767c389f184b6e61069c63","slug":"practical-copies-and-recordings-will-be-kept-safe-for-one-year-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145001-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: प्रैक्टिकल की कॉपियां और रिकॉडिंग एक साल तक रखी जाएंगी सुरक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: प्रैक्टिकल की कॉपियां और रिकॉडिंग एक साल तक रखी जाएंगी सुरक्षित
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। फरवरी के प्रथम सप्ताह से प्रस्तावित यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की कॉपियों और सीसीटीवी रिकॉडिंग को एक साल तक सुरक्षित रखा जाएगा। मांगने पर उसे उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। इधर प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए गए है।
जिले में 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। 54 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा से पहले ही प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में लापरवाही और अनियमितताओं की शिकायतें सामने आती रही हैं। कहीं नंबर बढ़ाने के आरोप लगे हैं, तो कहीं बिना परीक्षा कराए ही अंक अपलोड करने की शिकायतें मिली हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस बार व्यवस्था को और सख्त किया है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।
पहली बार प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष, प्रयोगशाला और मूल्यांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे। साथ ही उनकी रिकॉडिंग सुरक्षित रखी जाएगी। इसके अलावा परीक्षार्थियों की उपस्थिति, प्रश्नपत्र वितरण, मूल्यांकन प्रक्रिया और अंक अपलोड करने तक की पूरी प्रक्रिया का विधिवत रिकॉर्ड रखा जाएगा। डीआईओएस हरिशचंद नाथ ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं, उपस्थिति पत्रक और अन्य संबंधित दस्तावेजों को कम से कम एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा, यदि किसी भी छात्र की ओर से अंक या परीक्षा प्रक्रिया को लेकर शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर जांच की जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्यों को जारी निर्देश में कहा कि यदि किसी विद्यालय की ओर से नियमों की अनदेखी की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होने वाली है। इसके लिए नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। खलीलाबाद में जीजीआईसी की प्रधानाचार्य डॉ. सबीहा मुमताज, बघौली में राजकीय उमावि बनौली के प्रधानाचार्य अन्यास सिंह, सेमरियावां में राजकीय उमावि बाघनगर के प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्र, मेंहदावल में राजकीय इंटर कॉलेज परसापांडेय के प्रधानाचार्य डाॅ. कफील अहमद, बेलहर कला में राजकीय उमावि सियाकटाई के प्रधानाचार्य सचिन यादव, सांथा में राजकीय इका परसापांडेय के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र गौतम, नाथनगर में राजकीय उमावि रमजंगला के प्रधानाचार्य विपुल मौर्य, पौली में राजकीय उमावि गोविंदगंज के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र प्राप सिंह, हैंसर में राजकीय उमावि के प्रधानाध्यापक सत्यम सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
Trending Videos
जिले में 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। 54 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा से पहले ही प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में लापरवाही और अनियमितताओं की शिकायतें सामने आती रही हैं। कहीं नंबर बढ़ाने के आरोप लगे हैं, तो कहीं बिना परीक्षा कराए ही अंक अपलोड करने की शिकायतें मिली हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस बार व्यवस्था को और सख्त किया है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली बार प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष, प्रयोगशाला और मूल्यांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे। साथ ही उनकी रिकॉडिंग सुरक्षित रखी जाएगी। इसके अलावा परीक्षार्थियों की उपस्थिति, प्रश्नपत्र वितरण, मूल्यांकन प्रक्रिया और अंक अपलोड करने तक की पूरी प्रक्रिया का विधिवत रिकॉर्ड रखा जाएगा। डीआईओएस हरिशचंद नाथ ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं, उपस्थिति पत्रक और अन्य संबंधित दस्तावेजों को कम से कम एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा, यदि किसी भी छात्र की ओर से अंक या परीक्षा प्रक्रिया को लेकर शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर जांच की जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्यों को जारी निर्देश में कहा कि यदि किसी विद्यालय की ओर से नियमों की अनदेखी की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होने वाली है। इसके लिए नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। खलीलाबाद में जीजीआईसी की प्रधानाचार्य डॉ. सबीहा मुमताज, बघौली में राजकीय उमावि बनौली के प्रधानाचार्य अन्यास सिंह, सेमरियावां में राजकीय उमावि बाघनगर के प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्र, मेंहदावल में राजकीय इंटर कॉलेज परसापांडेय के प्रधानाचार्य डाॅ. कफील अहमद, बेलहर कला में राजकीय उमावि सियाकटाई के प्रधानाचार्य सचिन यादव, सांथा में राजकीय इका परसापांडेय के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र गौतम, नाथनगर में राजकीय उमावि रमजंगला के प्रधानाचार्य विपुल मौर्य, पौली में राजकीय उमावि गोविंदगंज के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र प्राप सिंह, हैंसर में राजकीय उमावि के प्रधानाध्यापक सत्यम सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
