{"_id":"69767e5912413a58c008b133","slug":"tender-process-for-bus-depot-complete-construction-to-begin-next-week-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-145030-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बस डिपो की टेंडर प्रक्रिया पूरी, अगले सप्ताह शुरू होगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बस डिपो की टेंडर प्रक्रिया पूरी, अगले सप्ताह शुरू होगा निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
मीरगंज में यही पर बनेगा बस डिपो व कार्यशाला-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। जनपदवासियों को करीब 28 साल बाद बस डिपो मिलने की उम्मीद जग गई है। मीरगंज में बस डिपो और कार्यशाला के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब परिवहन निगम बस डिपो के निर्माण की तैयारियों में जुट गया है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में इसके लिए भूमि पूजन की संभावना है।बस डिपो बनने से जनपदवासियों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
वर्ष 1997 में जिले का सृजन हुआ। तभी से बस डिपो की स्थापना के लिए प्रयास किए जाते रहे। कई जगह जमीन चिन्हित की गई, लेकिन कोई न कोई अड़चन आ गई है। इसके बाद प्रशासन ने शहर से दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरगंज में जमीन चिह्नित की और भूमि से अतिक्रमण हटवाते हुए परिवहन निगम के नाम से खतौनी में दर्ज कराई। इसके साथ ही बस डिपो और कार्यशाला निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा। जिसे शासन ने मंजूरी प्रदान करते हुए 15 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। इससे बस डिपो के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस बीच बस डिपो और कार्यशाला बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब परिवहन निगम बस डिपो और कार्यशाला निर्माण की तैयारियों में जुट गया है। भूमि पूजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है।
0
बस डिपो बनने से मिलेगी राहत
मीरगंज में बस डिपो बनने से जनपदवासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वजह यह है कि अभी लोगों को बस पकड़ने के लिए मेंहदावल बाईपास पर बने अस्थाई बस स्टाप सेंटर पर खुले आसमान तले बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां पर न तो यात्रियों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था है और न ही शेड ही लगाए गए हैं। यात्री दुर्गेश कुमार, महेंद्र कुमार आदि ने बताया कि बस डिपो के निर्माण होने से काफी राहत मिलेगी। लंबी दूरी की बसों के रुकेंगी तो सफर आसान हो जाएगा।
0
मीरगंज में बस डिपो और कार्यशाला निर्माण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शासन ने बजट उपलब्ध हो गया है और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द भूमि पूजन कराया जाए। जल्द ह तिथि तय हो जाएगी। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। -आयुष भटनागर, एआरएम बस्ती
Trending Videos
वर्ष 1997 में जिले का सृजन हुआ। तभी से बस डिपो की स्थापना के लिए प्रयास किए जाते रहे। कई जगह जमीन चिन्हित की गई, लेकिन कोई न कोई अड़चन आ गई है। इसके बाद प्रशासन ने शहर से दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरगंज में जमीन चिह्नित की और भूमि से अतिक्रमण हटवाते हुए परिवहन निगम के नाम से खतौनी में दर्ज कराई। इसके साथ ही बस डिपो और कार्यशाला निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा। जिसे शासन ने मंजूरी प्रदान करते हुए 15 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। इससे बस डिपो के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस बीच बस डिपो और कार्यशाला बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब परिवहन निगम बस डिपो और कार्यशाला निर्माण की तैयारियों में जुट गया है। भूमि पूजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
0
बस डिपो बनने से मिलेगी राहत
मीरगंज में बस डिपो बनने से जनपदवासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वजह यह है कि अभी लोगों को बस पकड़ने के लिए मेंहदावल बाईपास पर बने अस्थाई बस स्टाप सेंटर पर खुले आसमान तले बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां पर न तो यात्रियों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था है और न ही शेड ही लगाए गए हैं। यात्री दुर्गेश कुमार, महेंद्र कुमार आदि ने बताया कि बस डिपो के निर्माण होने से काफी राहत मिलेगी। लंबी दूरी की बसों के रुकेंगी तो सफर आसान हो जाएगा।
0
मीरगंज में बस डिपो और कार्यशाला निर्माण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शासन ने बजट उपलब्ध हो गया है और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द भूमि पूजन कराया जाए। जल्द ह तिथि तय हो जाएगी। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। -आयुष भटनागर, एआरएम बस्ती
