{"_id":"69767fc273fda62669076bfc","slug":"constable-nitish-and-diwan-kanhaiya-will-receive-commendation-medals-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-145038-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सिपाही नीतीश आैर दीवान कन्हैया को मिलेगा प्रशंसा चिह्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सिपाही नीतीश आैर दीवान कन्हैया को मिलेगा प्रशंसा चिह्न
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:10 AM IST
विज्ञापन
नितीश कुमार कांस्टेबल, इन्हे गणतंत्र दिवस पर रजत पदक मिलेगा
विज्ञापन
संतकबीरनगर। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पुलिस महानिदेशक ने सेवा अभिलेख के आधार पर जिले के दो पुलिस कर्मियों को सम्मान चिह्न दिया है। इनमें सर्विलांस सेल में तैनात आरक्षी नीतीश कुमार को प्रशंसा चिह्न रजत एवं यूपी 112 पर तैनात एचसीपी कन्हैयालाल यादव को सराहनीय सम्मान चिह्न प्रदान किया जाएगा।
रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस पर परेड के साथ ही तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के अंतिम दौर में पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस महानिदेशक की तरफ से सूची भी जारी कर दिया गया है। सर्विलांस सेल में तैनात नीतीश कुमार वर्ष 2020 बैच के सिपाही हैं। जो सर्विलांस सेल में पिछले दो साल से सेवा दे रहे हैं। जबकि इससे पहले दुधारा थाना पर अपनी सेवा दे चुके हैं। सर्विलांस सेल में तैनाती के दौरान सितंबर माह में अवैध गांजा तस्करों के गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ था। आरोपियों के पास से डेढ़ क्विंटल से अधिक गांजा बरामद हुआ था।
पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया था। इसके साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी समेत कई घरों में हुई बढ़ी चोरी की घटना के अनावरण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर खुलासे में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद उनके नाम की संस्तुति की गई। वर्ष 1988 बैंच के एचसीपी कन्हैयालाल यादव वर्तमान में यूपी 112 में अपनी सेवा दे रहे हैं। पिछले तीन वर्ष से वह यूपी 112 में अपनी सेवा दे रहे हैं। जबकि इससे पूर्व धर्मसिंहवा थाना पर दो साल सेवा दी। यूपी 112 में रिस्पांस टाइम देने के लिए उनका चयन पुलिस विभाग की तरफ से किया गया था। जिसके बाद डीजीपी की तरफ से नाम सूची में फाइनल किया गया।
Trending Videos
रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस पर परेड के साथ ही तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के अंतिम दौर में पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस महानिदेशक की तरफ से सूची भी जारी कर दिया गया है। सर्विलांस सेल में तैनात नीतीश कुमार वर्ष 2020 बैच के सिपाही हैं। जो सर्विलांस सेल में पिछले दो साल से सेवा दे रहे हैं। जबकि इससे पहले दुधारा थाना पर अपनी सेवा दे चुके हैं। सर्विलांस सेल में तैनाती के दौरान सितंबर माह में अवैध गांजा तस्करों के गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ था। आरोपियों के पास से डेढ़ क्विंटल से अधिक गांजा बरामद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया था। इसके साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी समेत कई घरों में हुई बढ़ी चोरी की घटना के अनावरण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर खुलासे में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद उनके नाम की संस्तुति की गई। वर्ष 1988 बैंच के एचसीपी कन्हैयालाल यादव वर्तमान में यूपी 112 में अपनी सेवा दे रहे हैं। पिछले तीन वर्ष से वह यूपी 112 में अपनी सेवा दे रहे हैं। जबकि इससे पूर्व धर्मसिंहवा थाना पर दो साल सेवा दी। यूपी 112 में रिस्पांस टाइम देने के लिए उनका चयन पुलिस विभाग की तरफ से किया गया था। जिसके बाद डीजीपी की तरफ से नाम सूची में फाइनल किया गया।

नितीश कुमार कांस्टेबल, इन्हे गणतंत्र दिवस पर रजत पदक मिलेगा
