{"_id":"697680d4cc754043470936c9","slug":"most-of-the-patients-suffering-from-skin-diseases-came-to-the-public-health-fair-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145009-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: जन आरोग्य मेले में आए त्वचा रोग के सर्वाधिक मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: जन आरोग्य मेले में आए त्वचा रोग के सर्वाधिक मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
रईस, अंसारटोला, जन आरोग्य मेला में
विज्ञापन
संतकबीरनगर। रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों में ज्यादातर त्वचा रोग, खांसी, पेटदर्द, गले में दर्द और बुखार से पीड़ित मिले। मरीजों को दवाओं के साथ बदल रहे मौसम में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य केंद्रों पर आए मरीजों में सबसे ज्यादा त्वचा से संबंधित 247 और शुगर 116 मरीज मिले। इसके साथ ही शिविर में 45 बुखार के तो 17 मरीज संभावित मलेरिया के लक्षण के मिले हैं। उन्हें जांच कराने की सलाह दी गई। जन आरोग्य मेले में 1228 मरीजों का इलाज किया गया।
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कांशीराम पर इलाज कराने सबसे ज्यादा महिलाएं पहुंची। इनमें सबसे ज्यादा त्वचा, पेट दर्द, बुखार, घुटने में दर्द, उल्टी दस्त के मरीज शामिल रहे। इसके साथ ही त्वचा की समस्या और ब्लड प्रेशर की समस्या को लेकर मरीज पहुंचे। इन मरीजों को जांच कर चिकित्सकों ने दवाएं दीं। शिविर में जांच कराने आई अराधना, आशिमा खातून, असलम आदि ने बताया कि उन्हें खांसी और बुखार आ रहा है। उसी का इलाज कराने आए थे। शिविर में मौजूद चिकित्सक ने मरीजों का इलाज किया। यहां पर 111 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई हैं। त्वचा संबंधी समस्या लेकर मरीज आए थे। उन्हें बचाव की सलाह के साथ ही दवाएं दी गईं। इस मौके पर सुनीता ओझा, फार्मासिस्ट मनोज मिश्र आदि मौजूद रहे।
पीएचसी रोसया बाजार में लगे जन आरोग्य मेले में 39 मरीज देखे गए। यहां पर फार्मासिस्ट अनिल कुमार मौर्य, शरद वर्मा, सौरभ यादव, विद्यासागर पांडेय, चंद्र कला आदि मौजूद रहीं। सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि 22 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे शिविर में 1228 मरीजों का इलाज हुआ है। पांच मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
0
एक सप्ताह से खांसी और हल्का बुखार था। शिविर में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कुछ जांच की। साथ दवाएं दी हैं। पांच दिन बाद फिर दिखाने के लिए कहा है। -शुभम कुमार, निवासी इंडस्टि्रयल एरिया
वायरल फीवर है, पांच दिनों से यह समस्या बनी हुई है। बुखार उतरता है और फिर चढ़ जाता है। चिकित्सक को दिखाया है तो उन्होंने पांच दिन की दवा दी है और फिर बुलाया है। - रईस, निवासी अंसार टोला
Trending Videos
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कांशीराम पर इलाज कराने सबसे ज्यादा महिलाएं पहुंची। इनमें सबसे ज्यादा त्वचा, पेट दर्द, बुखार, घुटने में दर्द, उल्टी दस्त के मरीज शामिल रहे। इसके साथ ही त्वचा की समस्या और ब्लड प्रेशर की समस्या को लेकर मरीज पहुंचे। इन मरीजों को जांच कर चिकित्सकों ने दवाएं दीं। शिविर में जांच कराने आई अराधना, आशिमा खातून, असलम आदि ने बताया कि उन्हें खांसी और बुखार आ रहा है। उसी का इलाज कराने आए थे। शिविर में मौजूद चिकित्सक ने मरीजों का इलाज किया। यहां पर 111 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई हैं। त्वचा संबंधी समस्या लेकर मरीज आए थे। उन्हें बचाव की सलाह के साथ ही दवाएं दी गईं। इस मौके पर सुनीता ओझा, फार्मासिस्ट मनोज मिश्र आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचसी रोसया बाजार में लगे जन आरोग्य मेले में 39 मरीज देखे गए। यहां पर फार्मासिस्ट अनिल कुमार मौर्य, शरद वर्मा, सौरभ यादव, विद्यासागर पांडेय, चंद्र कला आदि मौजूद रहीं। सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि 22 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे शिविर में 1228 मरीजों का इलाज हुआ है। पांच मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
0
एक सप्ताह से खांसी और हल्का बुखार था। शिविर में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कुछ जांच की। साथ दवाएं दी हैं। पांच दिन बाद फिर दिखाने के लिए कहा है। -शुभम कुमार, निवासी इंडस्टि्रयल एरिया
वायरल फीवर है, पांच दिनों से यह समस्या बनी हुई है। बुखार उतरता है और फिर चढ़ जाता है। चिकित्सक को दिखाया है तो उन्होंने पांच दिन की दवा दी है और फिर बुलाया है। - रईस, निवासी अंसार टोला

रईस, अंसारटोला, जन आरोग्य मेला में

रईस, अंसारटोला, जन आरोग्य मेला में
