{"_id":"69767d008b55e4b8c0049eb8","slug":"the-municipal-administration-woke-up-and-got-the-broken-pipeline-repaired-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-145031-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: जागा नगर पालिका प्रशासन, टूटी पाइपलाइन की कराई मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: जागा नगर पालिका प्रशासन, टूटी पाइपलाइन की कराई मरम्मत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
शहर की भेली मंडी के पास नगर पालिका ने पाइपलाइन की मरम्मत कराई। संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। शहर में पेयजल की पाइप लाइनें काफी पुरानी और जर्जर हो गई है। भेली मंडी के पास बार-बार अंडरग्राउंड पाइपलाइन के लीकेज होने से प्रदूषित पानी लोगों के घरों जा रहा था। इसकी दो बार मरम्मत हुई थी, लेकिन फिर लीकेज हो गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका प्रशासन जागा और पाइप लाइन को काटकर निकाल कर नया पाइप लाइन डाल दिया है। इससे लोगों को राहत मिली है।
अमर उजाला ने पेयजल की पाइपलाइन जर्जर, घरों में पहुंच रहा दूषित पानी की खबर चार जनवरी के अंक में लापरवाही : पाइपलाइन की लीकेज नहीं ठीक कराई पांच जनवरी के अंक में और शुद्ध पानी का दावा केवल कागजों पर, हकीकत कुछ और शीर्षक से छह जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया और टूटी पाइपलाइन की मरम्मत कराई, लेकिन बाद में फिर रिसाव होने लगा। इसके बाद पालिका प्रशासन ने जर्जर पाइप को काटकर निकाल दिया और दूसरी पाइपलाइन डाल दी है। इससे क्षेत्र के लोगों के लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि लीकेज ठीक करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं और जगह लीकेज की समस्या सामने आईए तो उसे भी ठीक कराया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ने पेयजल की पाइपलाइन जर्जर, घरों में पहुंच रहा दूषित पानी की खबर चार जनवरी के अंक में लापरवाही : पाइपलाइन की लीकेज नहीं ठीक कराई पांच जनवरी के अंक में और शुद्ध पानी का दावा केवल कागजों पर, हकीकत कुछ और शीर्षक से छह जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया और टूटी पाइपलाइन की मरम्मत कराई, लेकिन बाद में फिर रिसाव होने लगा। इसके बाद पालिका प्रशासन ने जर्जर पाइप को काटकर निकाल दिया और दूसरी पाइपलाइन डाल दी है। इससे क्षेत्र के लोगों के लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि लीकेज ठीक करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं और जगह लीकेज की समस्या सामने आईए तो उसे भी ठीक कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
