{"_id":"690255c714d0de3e2903f8e8","slug":"preparation-housing-development-colony-will-be-built-in-the-city-houses-will-be-available-at-cheap-rates-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-140429-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"तैयारी: शहर में बनेगी आवास विकास काॅलोनी, सस्ते दर पर मिलेगा मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    तैयारी: शहर में बनेगी आवास विकास काॅलोनी, सस्ते दर पर मिलेगा मकान
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर             
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 11:28 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
       
    
 
      
             
                            
                        इसी तरह बनाई जाएगी आवास विकास कालोनी । स्रोत - इंटरनेट
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                संतकबीरनगर। आवास विकास काॅलोनी को विकसित करने कवायद तेज हो गई है। इसके लिए तीन स्थानों पर जमीन देखी गई है। इसका राजस्व अधिकारियों के साथ आवास विकास परिषद की टीम सर्वे कर चुकी है। प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमीन क्रय किए जाने के प्रयास हो रहे हैं। डीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही आवास विकास काॅलोनी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।   
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
जिले का सृजन वर्ष 1997 में हुआ था, लेकिन जिला मुख्यालय पर आवास विकास काॅलोनी का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में प्लाटिंग करने वाले जहां तहां किसानों की जमीन लेकर बिना पंजीकरण कराए काॅलोनी बसाने का कार्य कर रहे हैं। इसको देखते हुए डीएम आलोक कुमार ने जिले में आवास विकास काॅलोनी विकसित करने के लिए पहल की है। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग के मगहर से मनियरा, मेंहदावल रोड और धनघटा मार्ग पर तीन स्थानों पर जमीन देखी गई है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
आवास विकास काॅलोनी विकसित करने के लिए करीब 100 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसे किसानों से क्रय किया जाना है। इस बीच राजस्व अधिकारियों व आवास विकास परिषद की टीम देखी गई जमीनों का सर्वे कर चुकी है। इसमें प्राथमिकता के आधार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमीन क्रय किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आवास विकास काॅलोनी में बिजली, रोड, पानी, सफाई, पार्क, स्कूल व हास्पिटल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। इसके साथ ही काॅलोनी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे व्यवस्था रहेगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
जिले का सृजन वर्ष 1997 में हुआ था, लेकिन जिला मुख्यालय पर आवास विकास काॅलोनी का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में प्लाटिंग करने वाले जहां तहां किसानों की जमीन लेकर बिना पंजीकरण कराए काॅलोनी बसाने का कार्य कर रहे हैं। इसको देखते हुए डीएम आलोक कुमार ने जिले में आवास विकास काॅलोनी विकसित करने के लिए पहल की है। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग के मगहर से मनियरा, मेंहदावल रोड और धनघटा मार्ग पर तीन स्थानों पर जमीन देखी गई है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            आवास विकास काॅलोनी विकसित करने के लिए करीब 100 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसे किसानों से क्रय किया जाना है। इस बीच राजस्व अधिकारियों व आवास विकास परिषद की टीम देखी गई जमीनों का सर्वे कर चुकी है। इसमें प्राथमिकता के आधार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमीन क्रय किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आवास विकास काॅलोनी में बिजली, रोड, पानी, सफाई, पार्क, स्कूल व हास्पिटल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। इसके साथ ही काॅलोनी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे व्यवस्था रहेगी।