{"_id":"690254ffd6b356d8f2069a1d","slug":"preparations-for-devutthana-ekadashi-begin-with-people-busy-shopping-for-fasting-items-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-140459-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: देवोत्थान एकादशी की तैयारियां शुरू व्रत के सामानों की खरीदारी में जुटे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: देवोत्थान एकादशी की तैयारियां शुरू व्रत के सामानों की खरीदारी में जुटे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
एकादशी पर्व को लेकर महुली कस्बे में सिंघाड़ा और कच्ची मूंगफली खरीदती हुई एक महिला । संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। दीपावली व छठ का पर्व समाप्त होने के बाद देवोत्थान एकादशी यानी प्रबोधिनी एकादशी की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी के बाद विष्णु भगवान अपनी निद्रा से उठते हैं और सृष्टि का संचालन शुरू करते हैं। पर्व को मनाने के लिए लोगों ने व्रत व पूजा के सामानों की खरीदारी शुरु कर दी है।
देवोत्थान एकादशी एक नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर कंद-मूल खाने की परंपरा है। इस दिन लोग चावल नहीं खाते हैं तथा भगवान विष्णु का व्रत रहते हैं। देवोत्थान एकादशी में लोग व्रत के सामानों के साथ ही अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी में जुटे हुए हैं। बाजारों में भी गंजी, सुथनी, सिंघाड़ा, कच्ची मूंगफली और अन्य सामान बिक रहे हैं। वहीं लोग उनकी खरीदारी भी कर रहे हैं।
इसी दिन से खेत का गन्ना खाने की भी परंपरा है। शकरकंद 30 से 50 रुपये किलो तक बिक रही है, वहीं सुथनी 80 से 100 रुपये, कच्ची मूंगफली 50 से 70 रुपये तो सिंघाड़ा 30 से 45 रुपये किलो तक बिक रहा है। गन्ना 20 से 60 रुपये जोड़ी के हिसाब से मिल रहा है। इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है। दीप जलाए जाते हैं तथा घरों को बंदनवार से सजाया भी जाता है। पूजा के सामानों को भी लोगों के द्वारा खरीदा जा रहा है।
देवोत्थान एकादशी एक नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर कंद-मूल खाने की परंपरा है। इस दिन लोग चावल नहीं खाते हैं तथा भगवान विष्णु का व्रत रहते हैं। देवोत्थान एकादशी में लोग व्रत के सामानों के साथ ही अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी में जुटे हुए हैं। बाजारों में भी गंजी, सुथनी, सिंघाड़ा, कच्ची मूंगफली और अन्य सामान बिक रहे हैं। वहीं लोग उनकी खरीदारी भी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दिन से खेत का गन्ना खाने की भी परंपरा है। शकरकंद 30 से 50 रुपये किलो तक बिक रही है, वहीं सुथनी 80 से 100 रुपये, कच्ची मूंगफली 50 से 70 रुपये तो सिंघाड़ा 30 से 45 रुपये किलो तक बिक रहा है। गन्ना 20 से 60 रुपये जोड़ी के हिसाब से मिल रहा है। इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है। दीप जलाए जाते हैं तथा घरों को बंदनवार से सजाया भी जाता है। पूजा के सामानों को भी लोगों के द्वारा खरीदा जा रहा है।