{"_id":"691cdb90290976be30080e9c","slug":"salary-of-six-persons-including-so-withheld-for-laxity-in-investigation-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-141503-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: विवेचना में ढिलाई पर एसओ समेत छह का रोका वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: विवेचना में ढिलाई पर एसओ समेत छह का रोका वेतन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सर्किल मेंहदावल के विवेचकों की समीक्षा की। विवेचना में रुचि न लेने पर धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष समेत 6 विवेचकों का वेतन रोकने का आदेश दिया।
रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सर्किल मेंहदावल के थाना मेंहदावल, बखिरा, बेलहरकला व धर्मसिंहवा के विवेचकों की विवेचना का एसपी ने हाल जाना। थाने पर अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के संबंध में वार्ता की। अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने परर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। एसओ धर्मसिंहवा हरिकेश भारती, एसआई शैलेन्द्र सिंह, एकलाख, राजेश कुमार, प्रज्ञांशु कुमार राय, मातवर सिंह यादव का वेतन रोकने का आदेश दिया।
साथ ही सभी को जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के आदेश दिये। विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने की चेतावनी दी। सभी प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।
Trending Videos
रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सर्किल मेंहदावल के थाना मेंहदावल, बखिरा, बेलहरकला व धर्मसिंहवा के विवेचकों की विवेचना का एसपी ने हाल जाना। थाने पर अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के संबंध में वार्ता की। अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने परर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। एसओ धर्मसिंहवा हरिकेश भारती, एसआई शैलेन्द्र सिंह, एकलाख, राजेश कुमार, प्रज्ञांशु कुमार राय, मातवर सिंह यादव का वेतन रोकने का आदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही सभी को जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के आदेश दिये। विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने की चेतावनी दी। सभी प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।