{"_id":"691cdc6a5f2e31499603086b","slug":"secretary-resigns-after-controversy-erupts-during-fertilizer-distribution-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-141490-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: खाद वितरण के दौरान विवाद से नाराज सचिव ने दिया इस्तीफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: खाद वितरण के दौरान विवाद से नाराज सचिव ने दिया इस्तीफा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला पर खाद वितरण के दौरान विवाद करते मनबढ़-स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
मेंहदावल। मेंहदावल में किसानों की समस्या बढ़ रही है। समय से डाई मिल नहीं पा रही है। अब यूरिया को लेकर मारामारी चल रही है। मंगलवार को साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला पर सचिव ने खाद का वितरण शुरू कराया। वितरण चल ही रहा था कि कुछ दबंग लोग पहुंचे और समिति पर विवाद करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समिति को बंद कराकर सचिव को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया। दबंगों से परेशान सचिव ने अपना इस्तीफा भेज दिया है। इससे तमाम किसान खाद पाने से वंचित हो गए।
साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला ब्लाॅक परिसर में स्थित है। जहां सुबह करीब 20-30 किसान खाद के लिए मौजूद थे। सचिव ने खाद का वितरण शुरू किया। आधार आदि की फीडिंग कर खाद की कीमत लेकर वितरण शुरू किया। भीड़ बढ़ती गयी और कुछ लोग पहुंच गए और वाद विवाद करने लगे। सचिव की बाइक का शीशा आदि क्षतिग्रस्त कर दिया। जान-माल की धमकी देने लगे। इससे वितरण प्रभावित होने लगा। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम में ताला लगवा कर कैश के साथ सचिव को भीड़ से बाहर निकाला और सुरक्षित घर भेजा। इसके बाद मामला शांत हुआ।
सचिव रामनाथ मौर्या ने कहा कि साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला नगर क्षेत्र की समिति है। उसमें नगर के लोग सदस्य हैं, उन्हें खाद वितरण की जा रही थी। 40-50 लोग खाद पा चुके थे। इसी दौरान नौदरी गांव के कुछ दबंग आकर जबरन यूरिया देने का दबाव बनाने लगे। दुर्व्यवहार करने के साथ ही बाइक का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला। दबंगों से परेशान होकर साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला के सचिव पद से अपना इस्तीफा उच्च अधिकारियों को भेज दिया हूं। जो चार्ज लेगा अब वही वितरण कराएगा।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समिति को बंद कराकर सचिव को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया। दबंगों से परेशान सचिव ने अपना इस्तीफा भेज दिया है। इससे तमाम किसान खाद पाने से वंचित हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला ब्लाॅक परिसर में स्थित है। जहां सुबह करीब 20-30 किसान खाद के लिए मौजूद थे। सचिव ने खाद का वितरण शुरू किया। आधार आदि की फीडिंग कर खाद की कीमत लेकर वितरण शुरू किया। भीड़ बढ़ती गयी और कुछ लोग पहुंच गए और वाद विवाद करने लगे। सचिव की बाइक का शीशा आदि क्षतिग्रस्त कर दिया। जान-माल की धमकी देने लगे। इससे वितरण प्रभावित होने लगा। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम में ताला लगवा कर कैश के साथ सचिव को भीड़ से बाहर निकाला और सुरक्षित घर भेजा। इसके बाद मामला शांत हुआ।
सचिव रामनाथ मौर्या ने कहा कि साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला नगर क्षेत्र की समिति है। उसमें नगर के लोग सदस्य हैं, उन्हें खाद वितरण की जा रही थी। 40-50 लोग खाद पा चुके थे। इसी दौरान नौदरी गांव के कुछ दबंग आकर जबरन यूरिया देने का दबाव बनाने लगे। दुर्व्यवहार करने के साथ ही बाइक का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला। दबंगों से परेशान होकर साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला के सचिव पद से अपना इस्तीफा उच्च अधिकारियों को भेज दिया हूं। जो चार्ज लेगा अब वही वितरण कराएगा।