{"_id":"695185697f45aa13430ab7b0","slug":"the-name-of-the-current-village-head-of-bajhara-has-been-removed-from-the-voter-list-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143516-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बजहरा की मौजूदा ग्राम प्रधान का ही नाम मतदाता सूची से कट गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बजहरा की मौजूदा ग्राम प्रधान का ही नाम मतदाता सूची से कट गया
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमरियावां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्तियां आने लगी हैं। सेमरियावां ब्लाॅक की बजहरा ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि बीएलओ व सुपरवाइजर ने जानबूझकर उनका नाम काट दिया है। उन्होंने एडीओ पंचायत से शिकायत दर्ज कराई है। डीएम व अन्य अधिकारियों अधिकारियों को भी ट्वीट किया है। नाम नहीं जोड़ने पर कोर्ट जाने की बात कही है। प्रकरण सोशल मीडिया में चर्चा का विषय है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कराया गया। इसके लिए बीएलओ व सुपरवाइजर की तैनाती की गई। बीएलओ को घर-घर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर डुप्लीकेट, शिफ्टेड, मृत मतदाता का नाम हटाना था और नए मतदाता का नाम सूची में शामिल करना था। सेमरियावां ब्लॉक के बजहरा गांव में रोजगार सेवक गायत्री देवी और तकनीकी सहायक जितेंद्र कुमार को सुपरवाइजर बनाया गया।
सेमरियावां ब्लाॅक की बजहरा ग्राम प्रधान सादिका खातून ने बताया कि मौजूदा ग्राम प्रधान होने के बावजूद बीएलओ व सुपरवाइजर ने जानबूझकर उनका नाम काट दिया है। 100 से अधिक मतदाताओं का भी नाम काट दिया गया है। गड़बड़ी के बारे में पूछा तो तहसील में दावा व आपत्ति दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। आरोप लगाया कि बीएलओ ने विरोधियों से मिलकर उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया गया है। बताया कि मेरा नाम पंचायत मतदाता सूची में 131 पर दर्ज था। 23 दिसंबर को प्रकाशित मतदाता सूची में से नाम गायब है।
बीएलओ गायत्री देवी ने बताया कि उन्हें 90 डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची मिली थी। घर-घर जाकर आधार की मांग की गई। मतदाताओं का नाम दो जगह होने से कट गया। प्रधान का नाम भी दो जगहों पर था। आधार जमा किया गया। अब कैसे नाम कटा, नहीं बता सकती। मेरी तरफ से विलोपन नहीं किया गया है। जिनका भी नाम नहीं है, प्रपत्र भरकर जमा करें, मतदाता सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा।
0
ग्राम प्रधान ने शिकायत की है। लापरवाही की जांच कराई जाएगी। 30 दिसंबर तक मतदाता अपने दावे व आपत्तियां देकर नाम में संशोधन कराने के साथ ही नाम जुड़वा व कटवा सकते हैं। तहसील, ब्लॉक और बूथ स्तर पर बीएलओ को भी दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। सभी पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने के निर्देश हैं। - राधेश्याम चौधरी, एडीओ पंचायत सेमरियावां
Trending Videos
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कराया गया। इसके लिए बीएलओ व सुपरवाइजर की तैनाती की गई। बीएलओ को घर-घर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर डुप्लीकेट, शिफ्टेड, मृत मतदाता का नाम हटाना था और नए मतदाता का नाम सूची में शामिल करना था। सेमरियावां ब्लॉक के बजहरा गांव में रोजगार सेवक गायत्री देवी और तकनीकी सहायक जितेंद्र कुमार को सुपरवाइजर बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमरियावां ब्लाॅक की बजहरा ग्राम प्रधान सादिका खातून ने बताया कि मौजूदा ग्राम प्रधान होने के बावजूद बीएलओ व सुपरवाइजर ने जानबूझकर उनका नाम काट दिया है। 100 से अधिक मतदाताओं का भी नाम काट दिया गया है। गड़बड़ी के बारे में पूछा तो तहसील में दावा व आपत्ति दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। आरोप लगाया कि बीएलओ ने विरोधियों से मिलकर उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया गया है। बताया कि मेरा नाम पंचायत मतदाता सूची में 131 पर दर्ज था। 23 दिसंबर को प्रकाशित मतदाता सूची में से नाम गायब है।
बीएलओ गायत्री देवी ने बताया कि उन्हें 90 डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची मिली थी। घर-घर जाकर आधार की मांग की गई। मतदाताओं का नाम दो जगह होने से कट गया। प्रधान का नाम भी दो जगहों पर था। आधार जमा किया गया। अब कैसे नाम कटा, नहीं बता सकती। मेरी तरफ से विलोपन नहीं किया गया है। जिनका भी नाम नहीं है, प्रपत्र भरकर जमा करें, मतदाता सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा।
0
ग्राम प्रधान ने शिकायत की है। लापरवाही की जांच कराई जाएगी। 30 दिसंबर तक मतदाता अपने दावे व आपत्तियां देकर नाम में संशोधन कराने के साथ ही नाम जुड़वा व कटवा सकते हैं। तहसील, ब्लॉक और बूथ स्तर पर बीएलओ को भी दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। सभी पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने के निर्देश हैं। - राधेश्याम चौधरी, एडीओ पंचायत सेमरियावां
