{"_id":"6171a5cc79952924a8020d62","slug":"woman-body-dug-out-from-grave-khalilabad-news-gkp413720446","type":"story","status":"publish","title_hn":"संतकबीरनगर: कब्र खोदवा कर निकाला गया महिला का शव, जानिए क्यों पुलिस ने उठाया ये कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संतकबीरनगर: कब्र खोदवा कर निकाला गया महिला का शव, जानिए क्यों पुलिस ने उठाया ये कदम
अमर उजाला ब्यूरो, संतकबीरनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 22 Oct 2021 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतका के पति ने प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधक, डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता पर केस दर्ज कराया था। उसका आरोप है कि डॉक्टर व आशा कार्यकर्ता की लापरवाही की वजह से पत्नी की जान गई है।

एसडीएम की मौजदूगी में कब्र खोदवा कर निकाला गया महिला का शव
- फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
संतकबीररनगर जिले में एसडीएम नवीन श्रीवास्तव की उपस्थिति में गुरुवार को पुलिस ने बूधा खुर्द गांव के पास कठिनइया नदी के किनारे से कब्र को खोदवाकर महिला की लाश को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बूधा कला गांव निवासी राम किशोर पुत्र विक्रम प्रसाद का आरोप है कि उसकी पत्नी सुनीता गर्भवती थी। उसके पेट में दो बच्चे थे। नौ अक्तूबर को प्रसव के लिए पत्नी को एंबुलेंस से गांव की आशा कार्यकर्ता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब ले गए, जहां सुबह करीब दस बजे नार्मल एक बच्ची पैदा हुई। थोड़ी देर बाद उसे बताया गया कि दूसरा बच्चा उल्टा है और पत्नी को किसी और अस्पताल ले जाना पड़ेगा। वह अपनी पत्नी को लेकर खलीलाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गया। उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया गया।
बाद में उसे बताया गया कि सुनीता काफी गंभीर हाल में है और अब उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाना पड़ेगा। वह अपनी पत्नी को लेकर गोरखपुर में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गया, जहां बाहर से ही देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाने का सुझाव दिया। वह अपनी पत्नी को लेकर जैसे ही मेडिकल कॉलेज के लिए चला तो आशा कार्यकर्ता व एंबुलेंस चालक ने बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई है।
इस मामले में पुलिस ने हॉस्पिटल के डॉक्टर, प्रबंधक, स्टाफ और आशा कार्यकर्ता के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, साजिश, अपशब्द कहने और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर एसडीएम नवीन श्रीवास्तव की उपस्थिति में कब्र खोदवा कर महिला का शव कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बूधा कला गांव निवासी राम किशोर पुत्र विक्रम प्रसाद का आरोप है कि उसकी पत्नी सुनीता गर्भवती थी। उसके पेट में दो बच्चे थे। नौ अक्तूबर को प्रसव के लिए पत्नी को एंबुलेंस से गांव की आशा कार्यकर्ता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब ले गए, जहां सुबह करीब दस बजे नार्मल एक बच्ची पैदा हुई। थोड़ी देर बाद उसे बताया गया कि दूसरा बच्चा उल्टा है और पत्नी को किसी और अस्पताल ले जाना पड़ेगा। वह अपनी पत्नी को लेकर खलीलाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गया। उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में उसे बताया गया कि सुनीता काफी गंभीर हाल में है और अब उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाना पड़ेगा। वह अपनी पत्नी को लेकर गोरखपुर में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गया, जहां बाहर से ही देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाने का सुझाव दिया। वह अपनी पत्नी को लेकर जैसे ही मेडिकल कॉलेज के लिए चला तो आशा कार्यकर्ता व एंबुलेंस चालक ने बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई है।
इस मामले में पुलिस ने हॉस्पिटल के डॉक्टर, प्रबंधक, स्टाफ और आशा कार्यकर्ता के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, साजिश, अपशब्द कहने और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर एसडीएम नवीन श्रीवास्तव की उपस्थिति में कब्र खोदवा कर महिला का शव कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।