{"_id":"69419c877b95555e820d8f3e","slug":"a-dcm-truck-loaded-with-potatoes-climbed-onto-the-divider-due-to-dense-fog-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-160488-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: घने कोहरे के चलते डिवाइडर पर चढ़ी आलू भरी डीसीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: घने कोहरे के चलते डिवाइडर पर चढ़ी आलू भरी डीसीएम
विज्ञापन
खुटार में रुजहा ओवरब्रिज के पास डिवाइडर पर चढ़ी डीसीएम। संवाद
विज्ञापन
खुटार। घने कोहरे के कारण गांव गंगसरा से आलू लेकर नेपाल जा रही डीसीएम शाहजहांपुर पलिया हाईवे पर गांव रुजहा के पास डिवाइडर पर चढ़ गई।
जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के गांव उम्मेदपुर उजरामऊ निवासी चालक बलराम ने बताया कि वह गंगसरा से डीसीएम में आलू भरकर नेपाल के बहरामा के लिए मंगलवार को सुबह चार बजे निकला था। सुबह बेहद घना कोहरा होने की कारण दृश्यता बेहद कम थी। गांव रुजहां कलां के पास ओवरब्रिज का डिवाइडर कोहरे में दिखाई नहीं दिया और डीसीएम डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि डीसीएम पलटने से बच गई। थाना प्रभारी आर के रावत ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच की जाएगी। संवाद
--
दो युवक गंभीर रूप से घायल
अल्हागंज। बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर मंगलवार को दोपहर फर्रुखाबाद की ओर से आ रही बाइक के एक ढाबे के पास अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार नगर के मोहल्ला पीरगंज निवासी मोनिस और बगिया प्रथम मोहल्ले के राशिद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लाेगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी भेजा। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। संवाद
Trending Videos
जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के गांव उम्मेदपुर उजरामऊ निवासी चालक बलराम ने बताया कि वह गंगसरा से डीसीएम में आलू भरकर नेपाल के बहरामा के लिए मंगलवार को सुबह चार बजे निकला था। सुबह बेहद घना कोहरा होने की कारण दृश्यता बेहद कम थी। गांव रुजहां कलां के पास ओवरब्रिज का डिवाइडर कोहरे में दिखाई नहीं दिया और डीसीएम डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि डीसीएम पलटने से बच गई। थाना प्रभारी आर के रावत ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच की जाएगी। संवाद
दो युवक गंभीर रूप से घायल
अल्हागंज। बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर मंगलवार को दोपहर फर्रुखाबाद की ओर से आ रही बाइक के एक ढाबे के पास अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार नगर के मोहल्ला पीरगंज निवासी मोनिस और बगिया प्रथम मोहल्ले के राशिद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लाेगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी भेजा। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
