सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   A high-speed tractor-trolley rams into a tin shed killing a couple and seriously injuring their granddaughter

शाहजहांपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली टिनशेड में घुसी, दंपती की मौत, पौत्री गंभीर घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: बरेली ब्यूरो Updated Thu, 06 Nov 2025 08:19 AM IST
सार

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में बुधवार की रात भीषण हादसा हुआ। पुवायां निगोही स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे किनारे टिशेड में घुस गई। जिससे टिनशेड में सो रहे दंपती की मौत हो गई। उनकी पौत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। 

विज्ञापन
A high-speed tractor-trolley rams into a tin shed killing a couple and seriously injuring their granddaughter
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर जिले में पुवायां-निगोही स्टेट हाईवे पर गांव सुनारा बुजुर्ग में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने मकान के बाहर पड़े टिनशेड में जा घुसी। जिससे वहां सो रहे रामशंकर (48) और उनकी पत्नी तारा देवी (46) की कुचलकर मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय पौत्री वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई।

Trending Videos


रामशंकर खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि रामशंकर, तारा देवी, अपनी पौत्री वंदना पुत्री दुर्गेश के साथ हाईवे पर बने मकान के बाहर टिनशेड में सो रहे थे। बुधवार की रात करीब 11 बजे पुवायां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक नियंत्रण खो बैठा और टिनशेड में जा घुसा।
विज्ञापन
विज्ञापन


तेज धमाके की आवाज सुनकर परिजन उठे तो रामशंकर, तारादेवी और वंदना घायल अवस्था में पड़े थे। परिजनों ने घायलों को मलबे से निकाला और सीएचसी लाए। डॉक्टर ने रामशंकर और तारा देवी को मृत घोषित कर दिया। वंदना की हालत गंभीर होने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

ट्रैक्टर फूंकने की कोशिश 
दंपती की मौत की जानकारी पर गांव के लोगों और परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और ट्रैक्टर फूंकने की कोशिश की। इस दौरान चालक भाग गया। सीओ प्रवीण मलिक और पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर सिंधौली, निगोही, पुवायां, बंडा और खुटार की फोर्स को बुला लिया गया।

रात साढ़े 12 बजे तक जाम तक यहां लगा हुआ है। लोग भट्ठा स्वामी और ट्रैक्टर चालक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। सीओ ने बताया कि लोगों को समझाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आक्रोश को देखते हुए बुलानी पड़ी कई थानों की फोर्स
गांव सुनारा बुजुर्ग में हादसे के बाद स्थिति बेहद गंभीर हो गई। मौके पर कई थानों का फोर्स आ गया। इसके बावजूद लोग हंगामा करते रहे। रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पुवायां और निगोही में ही वाहन रुकवा दिए।

रामशंकर खेती कर परिवार की गुजर करते थे। तेज धमाका हुआ तो गांव के लोगों ने यह तो समझ लिया कि कहीं बड़ा हादसा हो गया है, लेकिन उनको अंदाजा नहीं था कि गांव में ही इतनी बड़ी घटना हो गई है। लोग हाईवे पर आए तो हादसे की जानकारी होने के बाद नाराज हो उठे और ट्रैक्टर पर डीजल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की।

इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को ट्रैक्टर से दूर हटाया। रात एक बजे तक हालत बेहद तनावपूर्ण बने रहे। भीड़ पुलिस के समझाने के बाद भी हाईवे से हटने को तैयार नहीं थी। सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है।

भागने के कोशिश में चालक ने कार को भी मारी टक्कर
टिनशेड से टकराने के बाद चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को बैक कर भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पास ही खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में भी टक्कर मार दी। इस पर लोगों ने शोर मचाते हुए घेराबंदी की कोशिश की तो चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर भाग गया। ट्राॅली खाली थी। बताया जाता है कि चालक कहीं ईंट उतारकर वापस भट्ठे पर जा रहा था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed