UP News: किसान के फोन में कैद हुई उसकी हत्या की वारदात, तमंचे से गोली मारने का वीडियो वायरल
शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र में खेत पर बैठे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त हमलावर ने गोली मारी, उस वक्त किसान अपने फोन से उसका वीडियो बना रहा था। तमंचे से गोली मारने का वीडियो फोन में रिकॉर्ड हो गया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले।
विस्तार
शाहजहांपुर जिले के थाना परौर क्षेत्र में बुधवार को बदायू जिले के उसावां कस्बे के किसान अरवेश यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय किसान आरोपी का वीडियो बना रहा था। उसे अंदाजा भी नहीं था कि वह उसे गोली मार देगा। किसान के मोबाइल फोन में ही उसकी हत्या का वीडियो रिकॉर्ड हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक तमंचे से गोली चलाते दिखाई दे रहा है।
उसावां वार्ड नंबर चार निवासी अरवेश यादव (28) यादव बुधवार को अपने खेत में बाजरा के पुआल बांधने गए थे। परिजनों ने बताया कि उनके खेत के पास ही खेत में कल्लू अपनी जमीन की मेड़ काट रहा था। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद कल्लू धमकी देकर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने भाई सोनू और एक अन्य युवक के साथ बाइक पर वापस आया। इस पर अरवेश उसका वीडियो बनाने लगा। आरोप है कि इसी दौरान कल्लू ने ट्यूबवेल पर बैठे अरवेश को तमंचे से गोली मार दी।
यह भी पढ़ें- SIR: एसआईआर प्रक्रिया के दौरान साइबर ठगी से बचें... फोन पर न दें निजी जानकारी; बरेली में डीएम-एसएसपी की अपील
आरोपी ने निकाला तमंचा और मार दी गोली
परिजनों के मुताबिक मृतक अरवेश के मोबाइल फोन में वीडियो मिला है, जिसमें दिखाई दे रहा आरोपी कल्लू है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी कहता है अब गाली दे, जिस पर अरवेश जवाब देता है हम क्यों गाली देंगे, तभी आरोपी ने तमंचा निकालकर फायर कर देता है। गोली लगते ही अरवेश जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान और मृतक के चाचा रामबरन यादव मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक बाइक छोड़कर भाग निकले।
परौर थाने में मुकदमा दर्ज
सूचना पर परौर और उसावां पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव की तहरीर पर परौर पुलिस ने कल्लू, सोनू पुत्रगण नेत्रपाल निवासी वार्ड सात उसावां और एक अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक बरामद कर ली है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वायरल हुआ वीडियो उसी मोबाइल का है जो अरवेश के पास था। घटना के समय वह फोन चला रहा था, और पूरी वारदात उसी में रिकॉर्ड हुई है।
संबंधित वीडियो