Buduan News: हादसों में दो लोगों की मौत... बुजुर्ग को डीसीएम ने रौंदा; वाहन की टक्कर से बाइक सवार की गई जान
बदायूं के अलापुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह सड़क पर टहल रहे बुजुर्ग को डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। दूसरा हादसा बुधवार शाम कादरचौक क्षेत्र में हुआ, जहां किसी वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इससे युवक की जान चली गई।
विस्तार
बदायूं के अलापुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सुबह सड़क हादसे में पूर्व विधायक सिन्नोद शाक्य के पूर्व पीए शरीफ अंसारी (60) की मौत हो गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले शरीफ अंसारी को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसा कंचनपुर धड़ा बाजार के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 11 अलापुर निवासी शरीफ अंसारी रोज की तरह बृहस्पतिवार सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान कंचनपुर धड़ा बाजार के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से जा भिड़ी।
वाहन छोड़कर चालक हुआ भागा
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शरीफ अंसारी को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जाता है कि शरीफ अंसारी पूर्व विधायक सिन्नोद शाक्य के पीए रह चुके थे और नगर में उनके शांत स्वभाव व सामाजिक कार्यों के कारण उनकी खास पहचान थी। परिजनों के अनुसार, शरीफ अंसारी के तीन बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें से एक बेटे का विवाह हो चुका है।
ककोड़ा मेला देखने जा रहे युवक की हादसे में मौत
बुधवार शाम ककोड़ा मेला जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के उझानी–कादरचौक रोड पर कूड़ा मोड़ के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव रेवा निवासी 22 वर्षीय सुहैल पुत्र शकील बुधवार देर शाम बाइक से मेला ककोड़ा गंगा घाट पर जा रहा था। किसी वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुहैल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कादरचौक पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुहैल को अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा अबरार ने बताया कि सुहैल तीन बहनों में सबसे बड़ा और परिवार का इकलौता बेटा था। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का सहारा बना हुआ था।