{"_id":"690c720d643d9c092c00ca72","slug":"video-life-is-precious-wear-a-helmet-while-riding-a-bike-or-scooter-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जिंदगी है अनमोल, हेलमेट लगाकर ही चलाएं बाइक-स्कूटी; लोगों को किया गया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जिंदगी है अनमोल, हेलमेट लगाकर ही चलाएं बाइक-स्कूटी; लोगों को किया गया जागरूक
बदायूं में यातायात नियमों के प्रति बाइक सवार लोगों को जागरूक किया गया। उनसे अपील की गई कि जब भी घर से निकलें, हेलमेट पहनकर ही निकलें। बुधवार को पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 187 चालान काटे। इनमें 176 चालान हेलमेट नहीं लगाने पर किए गए। इन लोगों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, इतने में तो एक अच्छा हेलमेट वह खरीद ही सकते थे।
यातायात माह के तहत यातायात पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। बुधवार को शहर में यातायात पुलिस के साथ युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष धुव्रदेव गुप्ता ने भी अपने साथियों के साथ बाइक सवार लोगों को जागरूक किया, जो लोग हेलमेट पहने मिले उनको फूल देकर सम्मानित किया गया। बिना हेलमेट वाले लोगों को हेलमेट भी बांटे।
व्यापक चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी दुपहिया वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं। वह हेलमेट न लगाने में अपनी शान समझते हैं। बुधवार को पुलिस ने अभियान चलाया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 187 चालान काटे। इनमें 176 चालान हेलमेट नहीं लगाने पर किए गए। इन लोगों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, इतने में तो एक अच्छा हेलमेट वह खरीद ही सकते थे।
कुछ लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में भी कामयाब रहे, लेकिन वह भूल रहे हैं वह ऐसा करके अपनी ही जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। हेलमेट न पहनने के कारण जिले में अब तक चार महीने में 153 लोगों की जान जा चुकी है। पांच सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो दो हजार से अधिक लोगों ने जान गंवाई है, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। दुर्घटनाओं का यह सिलसिला अभी भी जारी है। इन घटनाओं से लोग सबक नहीं ले रहे हैं।
यातायात प्रभारी व सीओ यातायात अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अब लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलेगा। समाजसेवी आगे आकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। मैं उनकी सराहना करता हूं। इस मौके पर युवा मंच संगठन के पदाधिकारी अर्जुन दिवाकर, मोहित, गौतम, भोमेश कुमार, नितिन दिवाकर, लकी दिवाकर, लखन आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।