{"_id":"69765c477c42fab1d70e4a4e","slug":"a-procession-of-saints-and-deities-was-taken-out-with-musical-accompaniment-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-163948-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: बैंडबाजे के साथ निकाली संतों और देव स्वरूपों की शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: बैंडबाजे के साथ निकाली संतों और देव स्वरूपों की शोभायात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन
जलालाबाद। सोअहम महामंडल की ओर से रविवार को संत सम्मेलन आरंभ होने से पहले विभिन्न स्थानों से आए संतों और देव स्वरूपों की बैंड बाजे के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। तत्पश्चात, हवन करके भूमि और गणेश पूजन किया गया। वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानन्द महाराज की अध्यक्षता में रविवार से शुरू हुआ संत सम्मेलन 31 जनवरी तक चलेगा। शोभायात्रा में आयोजन समिति के निखिल गुप्ता, रूपक गुप्ता, विकास गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि शामिल रहे। संवाद
--
राजा परीक्षित और कलयुग के प्रारंभ प्रसंग सुनाया
जलालाबाद। पुराने होली स्थल पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को एटा से आए कथावाचक आचार्य अक्षय मिश्रा ने राजा परीक्षित और संसार में कलयुग के आरंभ होने का प्रसंग सुनाया। कथा के अंत में सामूहिक आरती होने के बाद आयोजकों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। संवाद
--
ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाया
कुर्रियाकलां। पथरा खास गांव के शिव मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को कथा व्यास रामवीर शास्त्री ने ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिता उत्तानपाद की गोद में बैठने की इच्छा करने पर सौतेली मां से अपमानित हुए ध्रुव ने अपनी मां सुनीति के परामर्श पर भगवान विष्णु की कठोर तपस्या कर उनसे वरदान में ऐसा स्थान प्राप्त किया, जो कभी नष्ट नहीं हुआ। संवाद
--
श्याम मंदिर में आयोजित किया गया भंडारा
तिलहर। श्याम मंदिर में रविवार को सुबह खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकलने के बाद देर शाम आयोजकों की ओर से मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके पर निशान यात्रा में शामिल रहे खाटू श्याम बाबा के भक्तों सहित तमाम श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संवाद
Trending Videos
राजा परीक्षित और कलयुग के प्रारंभ प्रसंग सुनाया
जलालाबाद। पुराने होली स्थल पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को एटा से आए कथावाचक आचार्य अक्षय मिश्रा ने राजा परीक्षित और संसार में कलयुग के आरंभ होने का प्रसंग सुनाया। कथा के अंत में सामूहिक आरती होने के बाद आयोजकों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाया
कुर्रियाकलां। पथरा खास गांव के शिव मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को कथा व्यास रामवीर शास्त्री ने ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिता उत्तानपाद की गोद में बैठने की इच्छा करने पर सौतेली मां से अपमानित हुए ध्रुव ने अपनी मां सुनीति के परामर्श पर भगवान विष्णु की कठोर तपस्या कर उनसे वरदान में ऐसा स्थान प्राप्त किया, जो कभी नष्ट नहीं हुआ। संवाद
श्याम मंदिर में आयोजित किया गया भंडारा
तिलहर। श्याम मंदिर में रविवार को सुबह खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकलने के बाद देर शाम आयोजकों की ओर से मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके पर निशान यात्रा में शामिल रहे खाटू श्याम बाबा के भक्तों सहित तमाम श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संवाद
