शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग ने उभरते भारत में रसायन प्रौद्योगिकी की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है।
मुख्य अतिथि प्रेम किशन खन्ना महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राजकुमार सिंह ने कहा कि किसी भी देश के विकास में सर्वाधिक योगदान उन्नत प्रौद्योगिकी और उत्कृष्ट वैज्ञानिक शोध हैं। भारत इकोनॉमी के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर है और बहुत ही जल्दी तीसरा स्थान ले लेगा। एसएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.राकेश आजाद, रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.आलोक सिंह ने विचार रखे।
सेमिनार में 22 विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किए। इसमें आस्था मिश्रा, सुजाता चौहान और कृतिका राजपूत को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। डॉ.चंदन गिरि गोस्वामी के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रो.एसके यादव, प्रो.आदित्य सिंह, प्रो.शालीन सिंह, डॉ.प्रमोद यादव, डॉ.रमेश चंद्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ.शिशिर शुक्ला, डॉ.दीपक सिंह, डॉ.मंजीत कुमार, डॉ.संदीप दीक्षित आदि मौजूद रहे।