शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कार से टकराई एंबुलेंस, महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रमापुर दक्षिणी के सामने एंबुलेंस के आगे चल रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार सुशीला देवी और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है।
विस्तार
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात कार से एंबुलेंस टकरा गई। हादसे में गर्भवती सुशीला (35) और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।
मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधरपुर निवासी नेमवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी गर्भवती पत्नी सुशीला देवी को प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर यहां से उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजन निजी एंबुलेंस से महिला को लेकर बरेली जा रहे थे।
रात करीब नौ बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रमापुर दक्षिणी के सामने एंबुलेंस के आगे चल रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार सुशीला देवी और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है।
सुशीला के साथ जा रहीं जेठानी भगवानश्री, देवर उमेश और राकेश को भी चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और एंबुलेंस को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित वीडियो-