{"_id":"696550adb49d491fa40fd424","slug":"despite-a-cleaning-drive-launched-on-the-district-magistrates-orders-the-mud-remains-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1043-162803-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: डीएम के आदेश पर चला सफाई अभियान, फिर भी कीचड़ बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: डीएम के आदेश पर चला सफाई अभियान, फिर भी कीचड़ बरकरार
विज्ञापन
गांव नवदिया ओरीलाल ने तालाब की सफाई के बाद भी रास्ते पर पानी और कीचड़। संवाद
विज्ञापन
खुटार। गांव नवदिया ओरीलाल में मुख्य मार्गों पर जलभराव की कई वर्षों से चली आ रही समस्या के निदान के लिए डीएम के आदेश के बाद कई विभागों के अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से तालाब की सफाई कराकर मलबा निकलवाया लेकिन शाम तक जलभराव में मामूली अंतर दिखाई दिया और समस्या जस की तस बनी रही। मार्गों पर कीचड़ बरकरार रही।
गांव नवदिया ओरीलाल में मुख्य मार्ग पर पड़े खडंजे पर जलभराव होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की और अधिकारी जांच करने गांव पहुंचे लेकिन तालाब की जमीन पर कब्जे को लेकर समाधान नहीं हो सका।
कुछ दिन पूर्व लोगों ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की। डीएम ने बीडीओ को समस्या का समाधान कराने के आदेश दिए। इसके बाद बीडीओ ने एसडीएम को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम चित्रा निर्वाल ने टीम का गठन किया।
सोमवार को बीडीओ आशीष कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक मुनेश्वर सिंह, एसएसआई सुभाष चंद्र, एडीओ पंचायत धर्मेंद्र अवस्थी, सचिव प्रवीण कुमार की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद अधिकारियों ने जेसीबी मशीन मंगवाकर तालाब की सफाई कराई। तालाब से मलबा निकलने से कुछ जलभराव में कमी आई लेकिन रास्ते लोगों के लिए निकलने लायक नहीं हो सके। गांव निवासी सर्वेश, प्यारेलाल, चुन्नीलाल, राजपाल, बाबू, प्यारे, जसवंत ने बताया कि रास्ते पर कीचड़ से सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को होती है।
-- --
डीएम के आदेश पर अभियान चलाया गया है है। जेसीबी मशीन से 40 से 45 ट्रॉली मलबा निकलवाया गया है। जलभराव कम होने पर कर्मचारियों की टीम लगाकर सफाई कराई जाएगी।
- आशीष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी, खुटार
Trending Videos
गांव नवदिया ओरीलाल में मुख्य मार्ग पर पड़े खडंजे पर जलभराव होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की और अधिकारी जांच करने गांव पहुंचे लेकिन तालाब की जमीन पर कब्जे को लेकर समाधान नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन पूर्व लोगों ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की। डीएम ने बीडीओ को समस्या का समाधान कराने के आदेश दिए। इसके बाद बीडीओ ने एसडीएम को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम चित्रा निर्वाल ने टीम का गठन किया।
सोमवार को बीडीओ आशीष कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक मुनेश्वर सिंह, एसएसआई सुभाष चंद्र, एडीओ पंचायत धर्मेंद्र अवस्थी, सचिव प्रवीण कुमार की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद अधिकारियों ने जेसीबी मशीन मंगवाकर तालाब की सफाई कराई। तालाब से मलबा निकलने से कुछ जलभराव में कमी आई लेकिन रास्ते लोगों के लिए निकलने लायक नहीं हो सके। गांव निवासी सर्वेश, प्यारेलाल, चुन्नीलाल, राजपाल, बाबू, प्यारे, जसवंत ने बताया कि रास्ते पर कीचड़ से सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को होती है।
डीएम के आदेश पर अभियान चलाया गया है है। जेसीबी मशीन से 40 से 45 ट्रॉली मलबा निकलवाया गया है। जलभराव कम होने पर कर्मचारियों की टीम लगाकर सफाई कराई जाएगी।
- आशीष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी, खुटार