{"_id":"696551b0c585418dd6055920","slug":"when-the-officers-initiated-an-investigation-the-victims-brother-said-a-settlement-has-been-reached-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1043-162812-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: अफसरों ने शुरू कराई जांच तो पीड़िता का भाई बोला-हो गया समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: अफसरों ने शुरू कराई जांच तो पीड़िता का भाई बोला-हो गया समझौता
विज्ञापन
विज्ञापन
खुटार। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपों का मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की तो पीड़िता के भाई ने समझौता होने की बात कहते हुए कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने दूसरे गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए चार दिन पूर्व पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप था कि युवक ने उसके कई अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और दबाव बनाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तहरीर देने के बाद अगले दिन दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
समझौता होने के बाद फिर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। सोमवार को मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। अधिकारियों ने खुटार पुलिस से जानकारी की तो पुलिस हरकत में आई और जांच करने की बात कही। पुलिस के अनुसार युवती के भाई ने समझौता होने की बात कहते हुए कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया।
-- --
प्रकरण की जांच कराई गई थी। पीड़िता और उनके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने समझौता होने की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट को हटाने के लिए साइबर सेल को भेजा गया है। पीड़िता कोई तहरीर देती है तो रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
-प्रवीण मलिक सीओ पुवायां
Trending Videos
क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने दूसरे गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए चार दिन पूर्व पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप था कि युवक ने उसके कई अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और दबाव बनाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तहरीर देने के बाद अगले दिन दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समझौता होने के बाद फिर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। सोमवार को मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। अधिकारियों ने खुटार पुलिस से जानकारी की तो पुलिस हरकत में आई और जांच करने की बात कही। पुलिस के अनुसार युवती के भाई ने समझौता होने की बात कहते हुए कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया।
प्रकरण की जांच कराई गई थी। पीड़िता और उनके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने समझौता होने की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट को हटाने के लिए साइबर सेल को भेजा गया है। पीड़िता कोई तहरीर देती है तो रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
-प्रवीण मलिक सीओ पुवायां