सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   two friends dies after car overturned on the Assam Highway in Pilibhit

Pilibhit News: पूरनपुर में असम हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो कार, दो दोस्तों की मौत... तीसरा घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर गांव के निकट तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

two friends dies after car overturned on the Assam Highway in Pilibhit
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर गांव के निकट अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से शाहजहांपुर के बंडा थाना के गांव नवदिया बंकी निवासी हरमीत सिंह (38 वर्ष) और पूरनपुर के ग्राम शेरपुर मकरंदपुर निवासी जयदीप सिंह (32 वर्ष) की मौत हो गई। स्कॉर्पियो सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। 

Trending Videos


जयदीप सिंह उर्फ दीपू लाहोरिया अपने दोस्त हरमीत और माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम मैनाकोट के लवजीत सिंह (26 वर्ष) के साथ स्कॉर्पियो से सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर निवासी सरवन सिंह लाहोरिया के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। एक वाहन को बचाने की कोशिश में उनकी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे के बाद लवजीत ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर शोर मचाया। इस पर राहगीर रुक गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर भिजवाया। चिकित्सकों ने जयदीप और हरमीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। लवजीत का उपचार किया जा रहा है। 

डेढ़ साल की नाराजगी मिटते ही छिन गई जिंदगी
असम हाईवे पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। डेढ़ साल की नाराजगी के बाद फिर से मिले दो दोस्त एक-दूसरे से खुलकर बात भी कर पाए, लेकिन यह मुलाकात उनकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन गई।

कजरी निरंजनपुर के प्रधान याज्ञवेंद्र सिंह ने बताया कि जयदीप सिंह और हरमीत सिंह के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों की बोलचाल बंद हो गई थी। सोमवार को लंबे समय बाद दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई। इस दौरान हरमीत सिंह अपने दोस्त जयदीप से मिलने उसके गांव शेरपुर मकरंदपुर पहुंचा, जहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। 

कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तीनों 
बताया गया कि बातचीत के बाद हरमीत अपनी कार से घर लौटने की तैयारी करने लगा, लेकिन जयदीप ने उसे अपने दोस्त सरवन सिंह निवासी कजरी निरंजनपुर के यहां चल रहे एक कार्यक्रम में साथ चलने के लिए मना लिया। इसके बाद दोनों जयदीप की कार से कजरी निरंजनपुर की ओर रवाना हुए। इस दौरान मैनाकोट निवासी लवजीत सिंह भी उनके साथ था। 

लंबे समय बाद मुलाकात और पुरानी दोस्ती की बहाली से तीनों काफी खुश बताए जा रहे थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले ही असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में जयदीप सिंह और हरमीत सिंह की मौत हो गई। लवजीत सिंह के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed