{"_id":"6965e2f843d6f1600f057817","slug":"two-friends-dies-after-car-overturned-on-the-assam-highway-in-pilibhit-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: पूरनपुर में असम हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो कार, दो दोस्तों की मौत... तीसरा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: पूरनपुर में असम हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो कार, दो दोस्तों की मौत... तीसरा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर गांव के निकट तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर गांव के निकट अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से शाहजहांपुर के बंडा थाना के गांव नवदिया बंकी निवासी हरमीत सिंह (38 वर्ष) और पूरनपुर के ग्राम शेरपुर मकरंदपुर निवासी जयदीप सिंह (32 वर्ष) की मौत हो गई। स्कॉर्पियो सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Trending Videos
जयदीप सिंह उर्फ दीपू लाहोरिया अपने दोस्त हरमीत और माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम मैनाकोट के लवजीत सिंह (26 वर्ष) के साथ स्कॉर्पियो से सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर निवासी सरवन सिंह लाहोरिया के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। एक वाहन को बचाने की कोशिश में उनकी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद लवजीत ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर शोर मचाया। इस पर राहगीर रुक गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर भिजवाया। चिकित्सकों ने जयदीप और हरमीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। लवजीत का उपचार किया जा रहा है।
डेढ़ साल की नाराजगी मिटते ही छिन गई जिंदगी
असम हाईवे पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। डेढ़ साल की नाराजगी के बाद फिर से मिले दो दोस्त एक-दूसरे से खुलकर बात भी कर पाए, लेकिन यह मुलाकात उनकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन गई।
कजरी निरंजनपुर के प्रधान याज्ञवेंद्र सिंह ने बताया कि जयदीप सिंह और हरमीत सिंह के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों की बोलचाल बंद हो गई थी। सोमवार को लंबे समय बाद दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई। इस दौरान हरमीत सिंह अपने दोस्त जयदीप से मिलने उसके गांव शेरपुर मकरंदपुर पहुंचा, जहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।
असम हाईवे पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। डेढ़ साल की नाराजगी के बाद फिर से मिले दो दोस्त एक-दूसरे से खुलकर बात भी कर पाए, लेकिन यह मुलाकात उनकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन गई।
कजरी निरंजनपुर के प्रधान याज्ञवेंद्र सिंह ने बताया कि जयदीप सिंह और हरमीत सिंह के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों की बोलचाल बंद हो गई थी। सोमवार को लंबे समय बाद दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई। इस दौरान हरमीत सिंह अपने दोस्त जयदीप से मिलने उसके गांव शेरपुर मकरंदपुर पहुंचा, जहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।
कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तीनों
बताया गया कि बातचीत के बाद हरमीत अपनी कार से घर लौटने की तैयारी करने लगा, लेकिन जयदीप ने उसे अपने दोस्त सरवन सिंह निवासी कजरी निरंजनपुर के यहां चल रहे एक कार्यक्रम में साथ चलने के लिए मना लिया। इसके बाद दोनों जयदीप की कार से कजरी निरंजनपुर की ओर रवाना हुए। इस दौरान मैनाकोट निवासी लवजीत सिंह भी उनके साथ था।
लंबे समय बाद मुलाकात और पुरानी दोस्ती की बहाली से तीनों काफी खुश बताए जा रहे थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले ही असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में जयदीप सिंह और हरमीत सिंह की मौत हो गई। लवजीत सिंह के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और कार्रवाई की।
बताया गया कि बातचीत के बाद हरमीत अपनी कार से घर लौटने की तैयारी करने लगा, लेकिन जयदीप ने उसे अपने दोस्त सरवन सिंह निवासी कजरी निरंजनपुर के यहां चल रहे एक कार्यक्रम में साथ चलने के लिए मना लिया। इसके बाद दोनों जयदीप की कार से कजरी निरंजनपुर की ओर रवाना हुए। इस दौरान मैनाकोट निवासी लवजीत सिंह भी उनके साथ था।
लंबे समय बाद मुलाकात और पुरानी दोस्ती की बहाली से तीनों काफी खुश बताए जा रहे थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले ही असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में जयदीप सिंह और हरमीत सिंह की मौत हो गई। लवजीत सिंह के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और कार्रवाई की।