{"_id":"6965419e499f0a6e3c04c4c4","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-151717-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: दहेज में 10 लाख रुपये न देने पर विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: दहेज में 10 लाख रुपये न देने पर विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर मोहल्ला साहूकारा निवासी नेहा वर्मा को प्रताड़ित कर पिटाई की गई। आरोप है कि उसके पति ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। विदा कराने पहुंचे पिता और विवाहिता से गालीगलौज कर धक्के देकर घर से निकाल दिया। घर लौटने पर जान से मारने की धमकी दी। कई बार फोन कर बुलाने पर भी ससुराली विदा कराने नहीं आए। पंचायत में भी बगैर मांग पूरी हुए विवाहिता को घर रखने से ससुरालियों ने इनकार कर दिया। पुलिस ने विवाहिता की ओर से उसके पति, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
नेहा ने प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें कहा कि उसकी शादी 22 फरवरी 2025 को बिजनौर जिले के कस्बा स्योहारा में शिवाजी मार्केट निवासी शुभम वर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद उसके पति, सास, ससुर और ननदों ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे दो दिन तक कमरे में बंद रखा गया। उसकी पिटाई कर पति ने जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया। सूचना पर 13 जून 2025 को पिता उसे लेने उसकी ससुराल पहुंचे। ससुरालियों ने उसके पिता के साथ गालीगलौज की। उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए 14 जून को घर से धक्के देकर निकाल दिया। घर लौटने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद उसके पिता और भाई अमन वर्मा ने कई बार ससुरालियों को फोन कर ले जाने के लिए कहा, लेकिन ससुराली तैयार नहीं हुए। तीन दिसंबर 2025 को उसका पति, ससुर, सास और ननदें मायके बात करने आए। ससुरालियों ने बगैर मांग पूरी हुए उसे ले जाने से इनकार कर गालियां दीं और वापस चले गए। बाद में पंचायत भी हुई। उसमें भी ससुराली बगैर मांग पूरी हुए उसे अपने घर रखने के लिए तैयार नहीं हुए। प्राथमिकी में पीड़िता ने पति शुभम वर्मा, ससुर अजय कुमार वर्मा, सास ऊषा वर्मा, ननद शिल्पी और अंशिका वर्मा को नामजद किया है।
Trending Videos
नेहा ने प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें कहा कि उसकी शादी 22 फरवरी 2025 को बिजनौर जिले के कस्बा स्योहारा में शिवाजी मार्केट निवासी शुभम वर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद उसके पति, सास, ससुर और ननदों ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे दो दिन तक कमरे में बंद रखा गया। उसकी पिटाई कर पति ने जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया। सूचना पर 13 जून 2025 को पिता उसे लेने उसकी ससुराल पहुंचे। ससुरालियों ने उसके पिता के साथ गालीगलौज की। उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए 14 जून को घर से धक्के देकर निकाल दिया। घर लौटने पर जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसके पिता और भाई अमन वर्मा ने कई बार ससुरालियों को फोन कर ले जाने के लिए कहा, लेकिन ससुराली तैयार नहीं हुए। तीन दिसंबर 2025 को उसका पति, ससुर, सास और ननदें मायके बात करने आए। ससुरालियों ने बगैर मांग पूरी हुए उसे ले जाने से इनकार कर गालियां दीं और वापस चले गए। बाद में पंचायत भी हुई। उसमें भी ससुराली बगैर मांग पूरी हुए उसे अपने घर रखने के लिए तैयार नहीं हुए। प्राथमिकी में पीड़िता ने पति शुभम वर्मा, ससुर अजय कुमार वर्मा, सास ऊषा वर्मा, ननद शिल्पी और अंशिका वर्मा को नामजद किया है।