सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   driver made 23 passengers sit in the tempo photo viral

जिंदगी से खिलवाड़: चालक ने टेंपो को बना दिया बस, पुलिस ने सवारियों की गिनती की तो रह गई हैरान

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 10 Jun 2023 12:24 PM IST
सार

सख्ती के बाद भी टेंपो, मैजिक वाहन और डग्गामार वाहनों के चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर चल रहे हैं। खुटार पुलिस ने एक टेंपो को रोका तो उसमें 23 सवारियां बैठीं मिलीं। पुलिस ने टेंपो को सीज कर दिया है।

विज्ञापन
driver made 23 passengers sit in the tempo photo viral
टेंपो में सवार थे 23 लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ज्यादा कमाई के चक्कर में टेंपो और डग्गामार वाहनों के चालक यात्रियों की जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे। क्षमता से अधिक सवारियां भरकर वाहन सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद भी इन पर रोक नहीं लग पा रही है। शाहजहांपुर के खुटार में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। खुटार पुलिस ने ऐसे ही एक टेंपो को रोका तो उसमें 23 सवारियां बैठी मिलीं। टेंपो में सवारियों को ठूस-ठूसकर भर गया था। पुलिस ने टेंपो सीज कर दिया है।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- UP News: बदायूं में चूहे, कुत्ते के बाद अब सांप मारने पर मुकदमा, आरोपी बोला- डस लेता तो कौन जिम्मेदार होता
विज्ञापन
विज्ञापन


गुरुवार रात पुवायां की ओर से एक टेंपो चालक सवारियां लेकर खुटार की ओर आ रहा था। टेंपो पर कई लोग लटके हुए भी थे। एक सवारी छत पर भी बैठी थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने टेंपो रोककर सवारियों की गिनती की तो हैरान रह गई। टेंपो में चालक समेत 23 लोग सवार थे।

पुलिस ने टेंपो किया सीज 

पुलिस ने चालक को फटकार लगाने के साथ ही सवारियों को उतार दिया और टेंपो को थाने ले जाकर सीज कर दिया। टेंपो में सवार लोग अन्य वाहनों से अपने घर गए। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  गुरु-चेले की काली करतूत: अनुष्ठान के बहाने शिष्या को गन्ने के खेत में बुलाया, दोनों ने लूटी आबरू

क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने का आलम यह है कि चालक आगे एक सवारी के बैठने की सीट होने पर भी तीन से चार यात्रियों को बैठा लेते हैं। अपनी आधी सीट भी यात्री को दे देते हैं। खुद शरीर का आधा हिस्सा वाहन से बाहर रखकर ड्राइविंग करते हैं। ऐसे में कोई आपात स्थिति आने पर वे न तो तुरंत वाहन को रोक पाते हैं और न उस पर नियंत्रण रख पाते हैं। हादसों की सबसे बड़ी वजह भी यही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed