{"_id":"6924adc3dce2368c0d0b633a","slug":"even-after-seven-days-the-truck-that-fell-into-ramganga-could-not-be-removed-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-158611-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सात दिन बाद भी नहीं निकाला जा सका पुल से रामगंगा में गिरा ट्रक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सात दिन बाद भी नहीं निकाला जा सका पुल से रामगंगा में गिरा ट्रक
विज्ञापन
अल्हागंज में रामगंगा पुल पर लगाई गई नई रेलिंग। संवाद
- फोटो : हरगांव में दंगल में जोर आजमाइश करते पहलवान।
विज्ञापन
अल्हागंज (शाहजहांपुर)। फर्रुखाबाद हाईवे पर मंगलवार की रात रामगंगा के पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिरा गन्ने से भरा ट्रक सोमवार को भी नहीं निकाला जा सका। हालांकि, इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ट्रक की टक्कर से टूटी पुल की रेलिंग ठीक करा दी है और पुल पर बने गड्ढे को बोरियों में भरी कंक्रीट से पाटकर समतल करा दिया है। हालांकि कामचलाऊ मरम्मत होने से पुल पर फिर से हादसे की आशंका बनी हुई है।
मंगलवार को बदायूं से गन्ना लेकर हरदोई की रूपापुर चीनी मिल जा रहा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया था। नदी में गोते खाने के बाद मुरादाबाद निवासी ट्रक चालक राजपाल करीब तीन किमी आगे नदी से बाहर निकल आया।
उसका कहना था कि ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो जाने से हादसा हुआ, जबकि संभल निवासी ट्रक मालिक ने पुल पर बने गहरे गड्ढे को हादसे की वजह बताया था। पुल की एक तरफ की करीब 15 मीटर रेलिंग भी टूट गई थी।
बाद में ट्रक को बाहर निकालने के लिए उसके मालिक ने कई गोताखोर और क्रेन बुलाईं, लेकिन गन्ने के बोझ से ट्रक नदी की रेतीली तलहटी में धंस जाने से उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। हादसे के बाद रविवार को एनएचएआई के ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त रेलिंग हटाकर उसकी जगह नई रेलिंग लगवा दी, लेकिन गड्ढे की स्थायी मरम्मत अब तक नहीं की गई है।
Trending Videos
मंगलवार को बदायूं से गन्ना लेकर हरदोई की रूपापुर चीनी मिल जा रहा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया था। नदी में गोते खाने के बाद मुरादाबाद निवासी ट्रक चालक राजपाल करीब तीन किमी आगे नदी से बाहर निकल आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसका कहना था कि ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो जाने से हादसा हुआ, जबकि संभल निवासी ट्रक मालिक ने पुल पर बने गहरे गड्ढे को हादसे की वजह बताया था। पुल की एक तरफ की करीब 15 मीटर रेलिंग भी टूट गई थी।
बाद में ट्रक को बाहर निकालने के लिए उसके मालिक ने कई गोताखोर और क्रेन बुलाईं, लेकिन गन्ने के बोझ से ट्रक नदी की रेतीली तलहटी में धंस जाने से उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। हादसे के बाद रविवार को एनएचएआई के ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त रेलिंग हटाकर उसकी जगह नई रेलिंग लगवा दी, लेकिन गड्ढे की स्थायी मरम्मत अब तक नहीं की गई है।