{"_id":"697e5754834bf1cbd20b4889","slug":"illegal-mining-near-mirpur-allegations-of-investigation-and-report-submission-in-motipur-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-164392-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: मीरपुर के पास अवैध खनन, मोतीपुर में जांचकर रिपोर्ट भेजने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: मीरपुर के पास अवैध खनन, मोतीपुर में जांचकर रिपोर्ट भेजने का आरोप
विज्ञापन
खनन का प्वाइंट नंबर दो-भैंसी नदी में मीरपुर और फत्तेपुर लुकटहा के पास हुआ खनन। संवाद
विज्ञापन
पुवायां। भैंसी नदी में खनन मीरपुर के पास हो रहा है। आरोप है कि खनन अधिकारी ने जांच मोतीपुर के पास कर लोकेशन सहित फोटो और रिपोर्ट डीएम को भेज दी। इसमें खनन न होने की बात कही गई है।
15 वर्षों से सूखी पड़ी भैंसी नदी को पुनर्जीवन देने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने काफी प्रयास किए थे। डीएम ने कई बार मौके पर आकर लोकभारती के स्वयंसेवकों और समाजसेवकों के सहयोग से नदी को खोदाई कराई थी। इसके बाद बंडा से लेकर पुवायां क्षेत्र तक नदी के दोनों किनारों पर पौधरोपण भी किया गया था।
नदी के सूखी होने का फायदा उठाते हुए कई लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली और बुग्गी से रेत खनन कर बिक्री कर रहे हैं। अमर उजाला में शनिवार को खनन की खबर छपने के बाद जिला खनन अधिकारी और नायब तहसीलदार मोहम्मद रिजवान जांच करने पहुंचे। आरोप है कि मीरपुर की जगह मोतीपुर के पास जांच कर मोतीपुर के ही लोकेशन के फोटो सहित रिपोर्ट डीएम को भेज दी कि खनन नहीं हो रहा है।
मीरपुर के आसपास के किसानों का कहना है कि नदी से खनन हो रहा है। स्थानीय अधिकारी गलत रिपोर्ट लगा रहे हैं। जिला खनन अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो कई बार कॉल करने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। नायब तहसीलदार मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उन्हें जिस प्वाइंट पर जिला खनन अधिकारी ले गए थे, वह वहां पर गए थे। जिला खनन अधिकारी से बात हो गई है। मीरपुर के पास जो प्वाइंट बताया जा रहा है, उसकी जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
--
भैंसी नदी में रोजाना खनन हो रहा है। वह एसडीएम कार्यालय में शिकायत देकर आए थे, लेकिन जांच नहीं हुई है और खनन भी बंद नहीं हो सका है। अधिकारी कह रहे हैं कि खनन नहीं हो रहा है तो गलत है।
- पुरुषोत्तमदास, विहिप के जिला धर्माचार्य और लोकभारती कार्यकर्ता
--
प्रशासन ने बड़ी राशि खर्च की थी और लोकभारती कार्यकर्ता और अन्य स्वयंसेवकों ने कड़ी मेहनत से लगकर खोदाई कराई थी। अब नदी का स्वरूप फिर विकृत किया जा रहा है। मीरपुर, फत्तेपुर जमीने लुकटहा के पास खनन हो रहा है, इससे नदी की साइड की मिट्टी भी नदी में गिर रही है।
- राजीव सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष विहिप और लोकभारती कार्यकर्ता गांव जेबा
--
पुलिस से भी भैंसी नदी में खनन प्वाइंट की रिपोर्ट मांगी गई है। शनिवार को हुई जांच में खनन अधिकारी और नायब तहसीलदार ने अगर गलत रिपोर्ट दी है तो पूरी रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी।
- चित्रा निर्वाल, एसडीएम पुवायां
Trending Videos
15 वर्षों से सूखी पड़ी भैंसी नदी को पुनर्जीवन देने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने काफी प्रयास किए थे। डीएम ने कई बार मौके पर आकर लोकभारती के स्वयंसेवकों और समाजसेवकों के सहयोग से नदी को खोदाई कराई थी। इसके बाद बंडा से लेकर पुवायां क्षेत्र तक नदी के दोनों किनारों पर पौधरोपण भी किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नदी के सूखी होने का फायदा उठाते हुए कई लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली और बुग्गी से रेत खनन कर बिक्री कर रहे हैं। अमर उजाला में शनिवार को खनन की खबर छपने के बाद जिला खनन अधिकारी और नायब तहसीलदार मोहम्मद रिजवान जांच करने पहुंचे। आरोप है कि मीरपुर की जगह मोतीपुर के पास जांच कर मोतीपुर के ही लोकेशन के फोटो सहित रिपोर्ट डीएम को भेज दी कि खनन नहीं हो रहा है।
मीरपुर के आसपास के किसानों का कहना है कि नदी से खनन हो रहा है। स्थानीय अधिकारी गलत रिपोर्ट लगा रहे हैं। जिला खनन अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो कई बार कॉल करने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। नायब तहसीलदार मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उन्हें जिस प्वाइंट पर जिला खनन अधिकारी ले गए थे, वह वहां पर गए थे। जिला खनन अधिकारी से बात हो गई है। मीरपुर के पास जो प्वाइंट बताया जा रहा है, उसकी जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
भैंसी नदी में रोजाना खनन हो रहा है। वह एसडीएम कार्यालय में शिकायत देकर आए थे, लेकिन जांच नहीं हुई है और खनन भी बंद नहीं हो सका है। अधिकारी कह रहे हैं कि खनन नहीं हो रहा है तो गलत है।
- पुरुषोत्तमदास, विहिप के जिला धर्माचार्य और लोकभारती कार्यकर्ता
प्रशासन ने बड़ी राशि खर्च की थी और लोकभारती कार्यकर्ता और अन्य स्वयंसेवकों ने कड़ी मेहनत से लगकर खोदाई कराई थी। अब नदी का स्वरूप फिर विकृत किया जा रहा है। मीरपुर, फत्तेपुर जमीने लुकटहा के पास खनन हो रहा है, इससे नदी की साइड की मिट्टी भी नदी में गिर रही है।
- राजीव सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष विहिप और लोकभारती कार्यकर्ता गांव जेबा
पुलिस से भी भैंसी नदी में खनन प्वाइंट की रिपोर्ट मांगी गई है। शनिवार को हुई जांच में खनन अधिकारी और नायब तहसीलदार ने अगर गलत रिपोर्ट दी है तो पूरी रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी।
- चित्रा निर्वाल, एसडीएम पुवायां

खनन का प्वाइंट नंबर दो-भैंसी नदी में मीरपुर और फत्तेपुर लुकटहा के पास हुआ खनन। संवाद

खनन का प्वाइंट नंबर दो-भैंसी नदी में मीरपुर और फत्तेपुर लुकटहा के पास हुआ खनन। संवाद
