{"_id":"6586a97275d9ff360c0c5e9b","slug":"paramveer-chakra-winner-yogendra-yadav-syas-terrorists-training-camp-should-be-attacked-2023-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने कहा- आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर होना चाहिए हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने कहा- आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर होना चाहिए हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 23 Dec 2023 03:22 PM IST
सार
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जो अमन पसंद देश हैं, उन्हें मिलकर आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर हमला करना चाहिए ताकि बाकी दुनिया शांति से रह सके।
विज्ञापन
परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव (बीच में)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कारगिल युद्ध में अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है। पाकिस्तान में अगर हिम्मत हो तो आमने सामने आकर मुकाबला करे, हिंदुस्तान 24 घंटे में ही सबक सिखा देगा।
Trending Videos
शाहजहांपुर के बचपन स्कूल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर कहा कि सेना हमेशा जवानों के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाती है। जब सेना का काफिला चलता है तो आरओपी पहले से ही तैनात रहती है। रोड ओपनिंग पार्टी यह तय करती है कि कहीं पर कोई समस्या न रहे। रोड आम नागरिकों के लिए तो खुला ही रहता है। कभी-कभी नहीं पता चल पाता कि किस गाड़ी में कौन आतंकी आ जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जो अमन पसंद देश हैं, उन्हें मिलकर आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर हमला करना चाहिए ताकि बाकी दुनिया शांति से रह सके। उन्होंने आतंकवाद को एक कट्टर सोच से जोड़ते हुए कहा कि इनकी मानसिकता में जिहाद भर चुका है। इनको मानव की परिभाषा नहीं पता। सिर्फ लोगों को मारना ही इनका मकसद है जबकि इनको खुद नहीं पता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में घने जंगल और चोटियां होती हैं। हर जगह सेना नहीं लगाई जा सकती। इसलिए इनका छिपना आसान हो जाता है। उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि नीचता छोड़कर सामने मुकाबला करें। 24 घंटे में सारी औकात पता चल जाएगी।