सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Police arrested a property dealer who was carrying an illegal pistol.

Shahjahanpur News: अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे प्राॅपर्टी डीलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
Police arrested a property dealer who was carrying an illegal pistol.
थाना सदर बाजार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी यासीन सिददीकी। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने शुक्रवार की रात शहबाजनगर मार्ग पर चांदनी वाली पुलिया से प्रॉपर्टी डीलर यासीन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल मिली है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos

शुक्रवार की रात थाना सदर बाजार पुलिस टीम गश्त पर थी। करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक कार से गदियाना चुंगी की ओर आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप-निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। कार रुकवाते ही युवक ने भागने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम यासीन निवासी मोहल्ला अशोक बिहार काॅलोनी, श्यामतगंज गौटिया थाना सदर बाजार बताया। तलाशी में उसकी पैंट की जेब से 32 बोर की अवैध पिस्टल मिली। पिस्टल की मैगजीन से पांच कारतूस मिले। साथ ही 22,700 रुपया भी मिला।
वहीं, आरोपी को छुड़ाने के लिए आधी रात के बाद तक थाने के बाहर भीड़ लगी रही। सदर थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि यासीन प्राॅपर्टी का काम करता है। कागज न दिखा पाने पर कार सीज कर दी गई है। उसने बताया है कि आठ-दस साल पहले पिस्टल तिलहर के एक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस उसका पता लगा रही है।
--
युवक को पकड़ा, तमंचा बरामद
बंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात भांभी गांव जाने वाले मार्ग से पुलिस को देखकर भाग रहे अरविंद को पीछा कर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि तमंचा कहां से लाया गया, इसका पता लगाया जा रहा है।
-----
पुवायां में भी युवक को दबोचा



पुवायां। दरोगा साक्षी त्यागी ने गांव कलंदरगंज वाले रास्ते से गांव अनावा के बबलू उर्फ लोटा को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि बबलू को थाने लाकर पूछताछ की गई और रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed